
Delhi ATM cash loot: दिल्ली में मंगलवार को सरेआम एक एटीएम कैश वैन को लूट लिया गया। अपराधियों ने कैशवैन गार्ड को गोली मारकर वैन लूट लिया। कैशवैन में आठ लाख रुपये थे। आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में कैश जमा करने के लिए रुपयों को ले जाया जा रहा था लेकिन बदमाशों ने पहले ही गार्ड को गोली मारकर लूट को अंजाम दे दिया। गंभीर रूप से घायल की अस्पताल जाने से पहले ही मौत हो गई है।
कैसे हुई घटना?
दिल्ली के आईसीआईसीआई बैंक के एक एटीएम के लिए कैशवैन से कैश ले जाया गया था। सोमवार को शाम करीब पांच बजे वजीराबाद इलाके में जगतपुर फ्लाईओवर के पास एटीएम के पास कैशवैन खड़ा कर उससे कैश निकाला जा रहा था। कि हथियारबंद बदमाशों ने उसे रोका। अभी कोई कुछ समझ पाता कि पीछे से एक व्यक्ति ने गार्ड को गोली मार दी। इसके बाद नकदी बटोरा और वहां से फरार हो गए। उधर, गार्ड जय सिंह (55) को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस टीमें वारदात के पर्दाफाश के लिए गठित
पुलिस उपायुक्त उत्तर क्षेत्र सागर सिंह कलसी ने बताया कि घटना तब हुई जब मंगलवार की शाम 4.50 बजे कैश वैन कियोस्क पर कैश जमा करने के लिए एटीएम पहुंची। तभी पीछे से एक व्यक्ति आया और कैश वैन के गार्ड पर फायरिंग कर दी और पैसे लेकर फरार हो गया। कलसी ने कहा कि कई टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने कैसे-कैसे घटना को अंजाम दिया इसके लिए पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी स्कैन कराया जा रहा है ताकि पूरा सिक्वेंस सामने आ सके। उन्होंने बताया कि दिल्ली के एरिया में संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि लूट से संबंधित कोई सुराग हाथ लग सके।
यह भी पढ़ें:
आटा 160 रु, मटन 1800, तेल 580 रु लीटर, देखिए पाकिस्तान में कैसे मचा हाहाकार
US की टॉप कंपनी में काम करने वाले शक्ल से स्मार्ट शंकर मिश्रा की गंदी हरकत पर दुनिया कर रही थू-थू
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.