दिल्ली में दिनदहाड़े लूट: फिल्मी अंदाज में आए, एटीएम के सामने ही वैन के गार्ड को मारी गोली और लाखों लेकर फरार

आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में कैश जमा करने के लिए रुपयों को ले जाया जा रहा था लेकिन बदमाशों ने पहले ही गार्ड को गोली मारकर लूट को अंजाम दे दिया।

Dheerendra Gopal | Published : Jan 10, 2023 1:39 PM IST / Updated: Jan 10 2023, 07:37 PM IST

Delhi ATM cash loot: दिल्ली में मंगलवार को सरेआम एक एटीएम कैश वैन को लूट लिया गया। अपराधियों ने कैशवैन गार्ड को गोली मारकर वैन लूट लिया। कैशवैन में आठ लाख रुपये थे। आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में कैश जमा करने के लिए रुपयों को ले जाया जा रहा था लेकिन बदमाशों ने पहले ही गार्ड को गोली मारकर लूट को अंजाम दे दिया। गंभीर रूप से घायल की अस्पताल जाने से पहले ही मौत हो गई है।

कैसे हुई घटना?

Latest Videos

दिल्ली के आईसीआईसीआई बैंक के एक एटीएम के लिए कैशवैन से कैश ले जाया गया था। सोमवार को शाम करीब पांच बजे वजीराबाद इलाके में जगतपुर फ्लाईओवर के पास एटीएम के पास कैशवैन खड़ा कर उससे कैश निकाला जा रहा था। कि हथियारबंद बदमाशों ने उसे रोका। अभी कोई कुछ समझ पाता कि पीछे से एक व्यक्ति ने गार्ड को गोली मार दी। इसके बाद नकदी बटोरा और वहां से फरार हो गए। उधर, गार्ड जय सिंह (55) को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस टीमें वारदात के पर्दाफाश के लिए गठित

पुलिस उपायुक्त उत्तर क्षेत्र सागर सिंह कलसी ने बताया कि घटना तब हुई जब मंगलवार की शाम 4.50 बजे कैश वैन कियोस्क पर कैश जमा करने के लिए एटीएम पहुंची। तभी पीछे से एक व्यक्ति आया और कैश वैन के गार्ड पर फायरिंग कर दी और पैसे लेकर फरार हो गया। कलसी ने कहा कि कई टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने कैसे-कैसे घटना को अंजाम दिया इसके लिए पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी स्कैन कराया जा रहा है ताकि पूरा सिक्वेंस सामने आ सके। उन्होंने बताया कि दिल्ली के एरिया में संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि लूट से संबंधित कोई सुराग हाथ लग सके।

यह भी पढ़ें:

Joshimath : प्यार से जिस घर को संवारा था उसे अपने ही हाथों उजाड़ रहे...इसे भाग्य का लिखा कहें या विकास की कीमत

जोशीमठ: उजड़ रहे घरौंदे, बंजारा होती जिंदगियां दे रही चेतावनी...देश के भूविज्ञानी बोले-यह संभलने का वक्त...

आटा 160 रु, मटन 1800, तेल 580 रु लीटर, देखिए पाकिस्तान में कैसे मचा हाहाकार

US की टॉप कंपनी में काम करने वाले शक्ल से स्मार्ट शंकर मिश्रा की गंदी हरकत पर दुनिया कर रही थू-थू

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?