बीजेपी का आप सरकार पर हमला, दिल्ली में पानी की इतनी किल्लत तो पैसे देने पर कैसे आ जाते हैं टैंकर

दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप सरकार पर निशाना साधा है। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता पानी की किल्लत से जूझ रही है तो इसकी वजह आप सरकार है। उन्होंने कहा, आखिर पैसे देने पर कैसे तुरंत टैंकर आ जाता है।

नई दिल्ली। भीषण गर्मी में दिल्ली पानी के लिए तरस रही है। दिल्ली वासियों को पानी की किल्लत से सुबह शाम जूझना पड़ रहा है। फिलहाल दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली की जनता आज पानी की किल्लत से जूझ रही है तो इसका कारण आप सरकार है। दिल्ली सरकार का वॉटर मैनेजमेंट एकदम खराब है। 

पानी नहीं तो पैसे देने पर कैसे गलियों में पहुंच रहे टैंकर
वीरेंद्र सचदेव ने कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। दिल्ली में पानी कम नहीं है, सिर्फ मैनेजमेंट ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि पानी नहीं होता तो अधिक पैसे देने पर कैसे टैंकर गलियाें में पहुंच जा रहा है। इससे साफ है कि व्यवस्था में कहीं गड़बड़ी है। आप सरकार के मंत्रियों को गंभीरता से विचार कर कमियों को दूर करना चाहिए ताकि दिल्ली वालों को पानी तो मिल सके।  

Latest Videos

पढ़ें दिल्ली में गहराया जल संकट, सुप्रीम कोर्ट आया आगे, हिमाचल प्रदेश सरकार को दिया ये निर्देश, पढ़ें पूरी खबर

आप सरकार ने जिम्मेदारियों से भागने नहीं
वीरेंद्र सचदेव ने कहा कि आप सरकार जिम्मेदारियों से भागे नहीं। केजरीवाल सरकार बताए कि गर्मी में जल संरक्षण के लिए उसने क्या कदम उठाए हैं। विधान सभी सत्र क्यों नहीं बुलाया गया अब तक। केजरीवाल सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। आप सरकार  दिल्ली वालों को पानी तक नहीं दे पा रही है। ये बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं। 

हरियाणा सरकार के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे बस
आप सरकार पानी को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रही है। हरियाणा सरकार से आंकड़े मिले हैं जिन्हे जल्द ही दिल्ली वालों के सामने लाया जाएगा तब पता चलेगा कि कैसे आप सरकार दिल्ली में पानी तक को माफिया के हाथों बेच डाला है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result