कहां भाग रही है दिल्ली बर्गर किंग मर्डर की मिस्ट्री गर्ल अनु, पीछे-पीछे दौड़ रही पुलिस

Published : Jun 24, 2024, 01:16 PM ISTUpdated : Jun 24, 2024, 01:28 PM IST
anu

सार

दिल्ली के बर्गर किंग आउटलेट पर हुए गोलीकांड में मारे गए शख्स को हनीट्रेप मामले में फंसाने वाली अनु अमे​रिका के भगोड़े हिमांशु भाऊ के गिरोह में शामिल हो गई है।

दिल्ली. दिल्ली बर्गर किंग मर्डर की मिस्ट्री गर्ल अनु पुलिस से बचने के लिए कभी कटरा तो कभी जम्मू में तो कभी और कहीं भाग रही है। बताया जा रहा है कि वह हिमांशु भाउ के गिरोह में शामिल हो गई है। ऐसे में वह विदेश या गोवा भी जा सकती है।

दिल्ली के बर्गर किंग हत्याकांड ममाले में पुलिस मिस्ट्री गर्ल अनु की तलाश में है। हालांकि वह हर बार बच कर निकल रही है। पहले उसे जम्मू कश्मीर के कटरा रेलवे स्टेशन पर देखा गया। वह मुंबई जानेवाली स्वराज एक्सप्रेस में चढ़ने की तैयारी में थी। इसी के साथ उसने कटरा में वाईफाई सर्विस का उपयोग भी किया था। बताया जा रहा है कि वह हिमांशु भाउ गैंग में शामिल हो गई है।

गोवा या विदेश जा सकती है अनु

पुलिस को छका रही अनु को धर दबोचने के लिए पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही है। लेकिन अनु हर बार किसी न किसी तरह बच कर निकल जाती है। पुलिस को शक है कि वह गोवा या विदेश भाग सकती है। इससे पहले पुलिस अनु को इंडिया में ही गिरफ्तार करना चाहती है।

गोवा में हिमांशु भाउ के गुर्गे

अनु अमेरिका में रहने वाले भगोड़े हिमांशु भाउ के गिरोह में शामिल हो गई है। चूंकि उसके गुर्गे गोवा में आ चुके हैं। ऐसे में संभावना है कि शूटर आशीष और विक्की से मिलने के लिए अनु भी गोवा या उसके आसपास के क्षेत्र में जा सकती है।

ये है मामला

हरियाणा के रोहतक की रहने वाली लेडी डॉन अनु गैंगस्टर व भगोड़े हिमांशु भाऊ के गिरोह से जुड़ी हुई है। उसने अमन जून को हनीट्रेप ममाले में फंसाया और उसे दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित बर्गर किंग रेस्तरां में बुलाकर उसकी हत्या करवा दी। इस हत्या की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ ने ली है। इस मामले में पुलिस मिस्ट्री गर्ल अनु को धर दबोचने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। वह जम्मू कश्मीर के कटरा स्टेशन पर भी सीसीटीवी कैमरे में नजर आई थी।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग