'देश चलाने के लिए सहमति बहुत जरूरी' 18वीं लोकसभा का पहला सत्र के पहले बोले PM

18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज 24 जून से शुरू हो गया है। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पहले बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई।

Lok sabha session 2024: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज 24 जून से शुरू हो गया है। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पहले बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाने का काम किया। इसके बाद वो सदन के नेता हो गए। हालांकि, पहले सत्र के दौरान कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के सांसदों द्वारा नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह में सहायता करने से परहेज करने की संभावना है, क्योंकि उन्होंने भाजपा सांसद भर्तृहरि मेहताब की नियुक्ति पर असंतोष व्यक्त किया है। विपक्षी दलों का मानना है कि प्रोटेम स्पीकर कांग्रेस सांसद के सुरेश को बनाना चाहिए था।

पहले सत्र के दौरान पीएम मोदी के द्वारा कही गई बातें

Latest Videos

संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन गौरव मय है,यह वैभव का दिन है। आजादी के बाद पहली बार हमारे अपने नए संसद में यह शपथ हो रहा है, अब तक ये प्रक्रिया पुराने संसद में होती थी।

कल 25 जून है, 50 साल पहले इसी दिन संविधान पर काला धब्बा लगा दिया गया था। हम कोशिश करेंगे कि देश में कभी भी ऐसी कालिख न लग सके।

आज़ादी के बाद दूसरी बार किसी सरकार को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर मिला , यह अवसर 60 साल बाद आया है जो की गौरव की बात है।

हम मानते है सरकार चलाने के लिए बहुमत होता है लेकिन देश चलाने के लिए सहमति बहुत ज़रूरी होती है।

देश की जनता ने हमें तीसरी बार अवसर दिया है। हमारी जिम्मेदारी तीन गुना बढ़ गई है इसलिए मैं देशवासियों को भरोसा देता हूं कि अपने तीसरे कार्यकाल में हम तीन गुना मेहनत करेंगे और तीन गुना परिणाम प्राप्त करेंगे।

देश की जनता को नाटक, हंगामा नहीं चाहिए। देश को नारे नहीं, substance चाहिए। देश को एक अच्छा विपक्ष चाहिए, एक जिम्मेदार विपक्ष चाहिए।

ये भी पढ़ें: Parliament Session Live: PM बोले लोग संसद में ड्रामा नहीं चाहते, देश को जिम्मेदार विपक्ष की जरूरत

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान