..तो 32 कारों से पूरे देश को दहला देते आतंकी, कैसे बनाया बाबरी के बदले का प्लान

Published : Nov 13, 2025, 04:02 PM ISTUpdated : Nov 13, 2025, 04:15 PM IST
delhi red fort blast

सार

दिल्ली लाल किला बम ब्लास्ट की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकियों ने 32 पुरानी कारों से देशभर में ब्लास्ट की योजना बनाई थी। वे बाबरी विध्वंस यानी 6 दिसंबर के दिन धमाके कर बदला लेना चाहते थे। मुजम्मिल ने इसके लिए खाद बताकर विस्फोटक इकट्ठे किए थे।

Red Fort Blast Latest News: दिल्ली के लाल किला बम ब्लास्ट की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मामले की जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने i20 के अलावा, मारुति सुजुकी ब्रेजा, मारुति स्विफ्ट डिजायर और फोर्ड इकोस्पोर्ट समेत 32 कारों से देशभर में धमाके करने की प्लानिंग कर रखी थी। 10 नंवबर को जिस आई20 कार में बम धमाका हुआ, वो भी इसी योजना का हिस्सा थी।

बाबरी विध्वंस का बदला लेने की तैयारी में थे आतंकी

आतंकियों ने इन धमाकों के लिए 6 दिसंबर यानी बाबरी विध्वंस वाले दिन को चुना था। इस दिन के हिसाब से ही दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों में कारों से ब्लास्ट करने की योजना थी। जांच एजेंसियों को अब तक ऐसी 4 कारें मिल चुकी हैं

पुरानी कारों को ही क्यों चुनते थे आतंकी?

आतंकियों ने धमाके के लिए पुरानी कारों को चुना था। खासकर ऐसी गाड़ियां जो कई बार खरीदी-बेची जा चुकी हों। इसके पीछे उनका मकसद ये था कि पुलिस के लिए इन गाड़ियों का पता लगाना आसान नहीं होता। इस आतंकी साजिश में इस्तेमाल की जाने वाली चौथी गाड़ी मारुति सुजुकी ब्रेजा HR87 U-9988 हरियाणा के फरीदाबाद में अल-फ़लाह स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर के परिसर में मिली। इससे पहले बुधवार देर रात हरियाणा के फरीदाबाद में इकोस्पोर्ट DL10 CK-0458 भी लावारिस हालत में मिली थी।

खाद की बोरी के नाम पर अमोनियम नाइट्रेट जुटा रहा था मुजम्मिल

फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में काम कर रहा कश्मीरी डॉ. मुजम्मिल गनी खाद की बोरियों के नाम पर किराए के घर में अमोनियम नाइट्रेट जैसा खतरनाक विस्फोटक इकट्ठा कर रहा था। धमाके के कुछ दिनों पहले ही वो घर में कुछ बोरियां रखने आया तो पड़ोसियों ने उससे सवाल किया। इस पर उसने कहा कि इन बोरियों में खाद है, जिन्हें कश्मीर ले जाना है। यहीं से पुलिस को 2900 किलो विस्फोटक मिला है।

बदरपुर बॉर्डर क्रॉसिंग से दिल्ली में घुसी थी i20 कार

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, i20 कार सोमवार सुबह बदरपुर बॉर्डर क्रॉसिंग से दिल्ली में दाखिल हुई और कुछ घंटों तक शहर में घूमती रही। चूंकि सोमवार को किला दर्शकों के लिए बंद रहता है, ऐसे में उमर ने किले के एंट्री प्वाइंट के ठीक बाहर रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक सिग्नल पर कार को ब्लास्ट कर दिया। इस धमाके में खुद उमर भी मार गया। डीएनए सैंपल से इस बात की पुष्टि हो चुकी है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया