AAP नेता केजरीवाल ने किया 10 गारंटियों का ऐलान, लोकसभा चुनाव के दौरान BJP को मैसेज देने की कोशिश, कहा- 'वॉशिंग मशीन..

Published : May 12, 2024, 02:17 PM IST
 arvind kejriwal

सार

जेल से अंतरिम जमानत पर निकलते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आक्रमण रुख अपनाए हुए है। उन्होंने आज रविवार (12 मई) को देश की जनता के लिए केजरीवाल की 10 गारंटी की एक लिस्ट जारी की है।

अरविंद केजरीवाल। जेल से अंतरिम जमानत पर निकलते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आक्रमण रुख अपनाए हुए है। उन्होंने आज रविवार (12 मई) को देश की जनता के लिए केजरीवाल की 10 गारंटी की एक लिस्ट जारी की है। इस गारंटी वाली लिस्ट जारी करने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी के पुराने चुनावी वादे को पूरा न करने पर सवाल उठाए। बीजेपी की कार्यशैली पर सवाल करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने जो 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने की बात की थी वो पूरी नहीं हुई। उन्होंने 15 लाख रुपए देने की बात की, वो भी पूरी नहीं हुई।

केजरीवाल ने कहा कि हमने अपने गारंटी को लेकर बाकी पार्टियों से बात नहीं की है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें हमारी चुनावी गारंटी से कोई दिक्कत होगी। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है। वहीं AAP ने जिन 10 वादों की बात की है। इसमें बीजेपी की वाशिंग मशीन को खत्म करने की बात भी शामिल है।

 

 

आम आदमी पार्टी (AAP) ने पेश किया देश की जनता के लिए केजरीवाल की 10 गारंटी

  1. मुफ्त बिजली: पूरे देश में 24 घंटे बिजली का इंतजाम करेंगे। कहीं पावर कट नहीं लगेगा। पूरे देश के गरीबों की बिजली फ्री करेंगे।
  2. शिक्षा: हर गांव और हर मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनायेंगे। इस देश में पैदा होने वाले हर बच्चे के लिए अच्छी और मुफ्त शिक्षा का इंतजाम किया जाएगा।
  3. स्वास्थ्य: हर गांव और मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक बनायेंगे। हर जिले में शानदार multi-specialty सरकारी अस्पताल बनायेंगे। देश के हर व्यक्ति के लिए शानदार और फ्री इलाज की व्यवस्था करेंगे।
  4. राष्ट्र सर्वोपरि: चीन द्वारा अवैध तरीके से कब्जा की भारत की जमीन वापिस लाने के लिए सेना को जरूरी कदम उठाने के लिए पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी।
  5. देश के जवान: अग्निवीर योजना को बंद करके सारी सैन्य भर्तियां पुरानी प्रक्रिया की तहत किया जाएगा। अभी तक भर्ती किए गये सभी अग्नि वीरों को पक्का किया जाएगा।
  6. देश के किसान: किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक़ सभी फसलों पर MSP निर्धारित करके उन्हें फसलों के पूरे दाम दिलवायेंगे।
  7. प्रजातंत्र: दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवायेंगे।
  8. बेरोजगारी: बेरोजगारी को व्यवस्थागत तरीके से दूर किया जायेगा। अगले एक वर्ष में 2 करोड़ रोजगार की व्यस्था की जाएगी।
  9. भ्रष्टाचार: बीजेपी की वाशिंग मशीन का विनाश किया जाएगा। ईमानदारों को जेल भेजने और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने की मौजूदा व्यवस्था को समाप्त किया जाएगा। दिल्ली और पंजाब की तरह भ्रष्टाचार पर सही मायने में प्रहार किया जाएगा।
  10. व्यापार: GST का आतंक (टैक्स टेररिज्म) खत्म किया जाएगा। GST को PMLA से बाहर किया जाएगा। व्यापार और उद्योग को बड़े स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सभी कानून और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का सरलीकरण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: केरल के RMP नेता ने पूर्व महिला नेता पर किया सेक्सुअल कमेंट, कर दी ऐसी भद्दी बात

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट
ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास