कांग्रेस का आरोप, भाजपा नेता तो बेरोकटोक आ जा रहे, विपक्षी नेताओं के हेलीकॉप्टर ही क्यों हो रहे चेक

बिहार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्ल्किार्जुन खड़गे के हेलीकॉप्टर को चुनाव अधिकारियों ने चेक किया। इसे लेकर अब कांग्रेस ने चुनाव अधिकारियों पर निशाना साधा है। कहा है कि विपक्ष के नेताओं के ही हेलीकॉप्टर क्यों चेक किए जा रहे। 

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार सभी दलों के नेता रैलियां कर रहे हैं। ऐसे में कई शीर्ष नेता हेलीकॉप्टर से सभाओं में पहुंच रहे हैं। इस दौरान हेलीकॉप्टर चेकिंग को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। बिहार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में सभा की। इस दौरान चुनाव अधिकारियों ने खड़गे का हेलीकॉप्टर पहुंचने पर उसकी जांच की जिसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने चुनाव अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं कि भाजपा नेताओं को बेरोकटोक आने जाने दिया जा रहा जबकि विपक्ष और कांग्रेस नेताओं के हेलीकॉप्टर चुनाव अधिकारी बार-बार चेक कर रहे हैं।

विपक्ष के नेताओं के हेलीकॉप्टर में ऐसा क्या, क्यों बार-बार चेक कर रहे
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने बिहार में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का हेलीकॉप्टर चेक करने को लेकर कहा है कि चुनाव अधिकारियों को भाजपा के नेताओं के हेलीकॉप्टर नहीं दिखते हैं। भाजपा के नेता बिना किसी चेंकिंग और रोकटोक के रैलियों में हेलीकॉप्टर से पहुंचते हैं और चले जाते हैं। तब कोई चेकिंग नहीं होती, कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं के हेलीकॉप्टर क्यों चेक होते है। इनके हेलीकॉप्टर में ऐसा क्या होता है। उन्होंने कहा कि बिहार में खड़गे का हेलीकॉप्टर चेक किया गया। इससे पहले केरल में राहुल गांधी का भी चुनाव अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर चेक कर लिया। 

Latest Videos

पढ़ें पीएम मोदी ने ममता सरकार पर साधा निशाना, बंगाल के लिए दी ये पांच गारंटी

चुनाव आयोग जवाब दे
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर का कहना है कि चुनाव आयोग ये स्पष्ट करें कि क्या कांग्रेस नेताओं के हेलिकॉप्टरों की ऐसी जांच नियमित की जानी है। क्या एनडीए के शीर्ष नेताओं के हेलीकॉप्टर की भी इस प्रकार से जांच की गई थी। चुनाव आयोग को ऐसे रिकॉर्ड सार्वजनिक करने चाहिए, अन्यथा ये समझा जाए कि चुनाव आयोग विपक्षी नेताओं को हेलीकॉप्टर से रैली करने में बाधा उत्पन्न करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह