पीएम नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। बंगाल में आज इनकी चार जनसभाएं हैं। इस दौरान बंगाल के बैरकपुर में सभा के दौरान पीएम ने ममता बनर्जी पर निशाना साधने के साथ प्रदेश के लिए पांच गारंटियां भी दीं।
नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर का दौरा किया। इस दौरान आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने टीएमसी सरकार और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि ममता सरकार में यहां राम का नाम लेना भी मुश्किल हो रहा है। रामनवमी पर यहां जुलूस निकालने पर भी रोक लगा दी जाती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच से बंगाल के लोगों को पांच गारंटियां भी दीं।
पीएम मोदी ने दी ये गारिंटियां
पहले बंगाल में वैज्ञानिक खोज करते था, अब घुसपैठिए बम बना रहे
बंगाल की स्थिति खराब होती जा रही है। पहले यहां पर वैज्ञानिक नई खोजें किया करते थे। नई सोच और टैलेंट विकिसत होते थे लेकिन आज यहां पर घुसपैठियों का डेरा हो गया है। यहां पर बम तैयार किए जा रहे हैं। पड़ोसी देश से घुसपैठिए बंगाल में शरण ले रहे हैं। बेंगलुरु के रामेश्वर कैफे ब्लास्ट मामले के आरोपी भी बंगाल में ही शरण लिए हुए थे।
बैरकपुर में सभा के लिए जाते समय मोदी-मोदी के नारे लगे
बंगाल के बैरकपुर में सभा के लिए जाते समय पीएम मोदी के समर्थन में रास्ते में दोनों तरफ खड़े लोगों ने नारे लगाए। मोदी-मोदी नारों से पूरा इलाका गूंज उठा था। इस दौरान पीएम मोदी गाड़ी पर खड़े होकर हाथ हिला रहे थे। यह कोई रोड शो नहीं था लेकिन भीड़ को देखते हुए पीएम कार का दरवाजा खोलकर खड़े हो गए थे।
वीडियो