संदेशखाली विवाद: टीएमसी के दावों के जवाब में भाजपा ने जारी किया वीडियो, पीड़िता बोली- परिवार को बचाने के लिए झूठ बोला

संदेशखाली विवाद को लेकर भाजपा ने टीएसी के वीडियो के जवाब में नया वीडियो जारी किया है। वीडियो जारी कर भाजपा ने टीएमसी पर निशाना साधा है। 

Yatish Srivastava | Published : May 12, 2024 5:23 AM IST / Updated: May 12 2024, 11:51 AM IST

नेशनल डेस्क। संदेशखाली विवाद को लेकर टीएमसी की ओर से जारी वीडियो के जवाब में भाजपा ने भी नया वीडियो जारी किया है। वीडियो में पीड़िता खुद कह रही है कि परिवार को बचाने के लिए झूठ बोला गया था। संदेशखाली को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कुछ दिन पहले टीएमसी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कथित स्टिंग ऑपरेशन वीडियो शेयर किया था। इसके जवाब में अब भाजपा ने लेटेस्ट स्टिंग वीडियो अपडेट किया है। इसमें महिला कह रही है कि उसे झूठ बोलने के लिए मजबूर किया गया था।

पूरा वीडियो नहीं दिखाया गया था स्टिंग में
शुक्रवार को भाजपा की ओर से जारी वीडियो में एक महिला आरोप लगा रही थी कि उसे झूठ बोलने के लिए मजबूर किया गया था। इस स्टिंग वीडियो को काफी एडिट भी किया गया था। वीडियो वही महिला नजर भी आ रही है जो 4 मई के कथित वीडियो में नजर आ रही थी। उसने कहा कि मुझे अपने पति और बच्चे को बचाने के लिए झूठ बोलना पड़ा था। महिला ने कहा कि वीडियो में दो से तीन लाइनें ही दिखाई गई थीं। मुझे धमकी दी गई थी कि ऐसा नहीं करूंगी तो पति और बच्चे को कुछ भी हो सकता है। मजबूरी में स्टिंग वीडियो में ये सब बोलना पड़ा। अमित मालवीय ने 10 मई को ये वीडियो अपलोड किया था।

Latest Videos

पढ़ें संदेशखाली में हथियारों का जखीरा बरामद, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कहा- हुई बेईमानी

टीेएमसी का आरोप था भाजपा ने दर्ज कराई थी झूठी शिकायत
बंगाल की टीएमसी सरकार ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने संदेशखाली को लेकर झूठी शिकायतें दर्ज कराई थी। भाजपा राष्ट्रपति मुर्मू की टीम बना रही है जो संदेशखाली में महिलाओं से मिलेगी और उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी दे सकेगी। इससे पूर्व भाजपा संदेशखाली की कुछ महिलाओं को लेकर राष्ट्रपति से औपचारिक भेंट लिए गई थी। टीएमसी की मंंत्री शशि पांजा ने कहा कि टीएमसी को भी राष्ट्रपति से मिलने के लिए इस केस में एक टीम भेजनी चाहिए जो भाजपा की ओर से फैलाए गए उत्पीड़न के झूठे मामले की सच्चाई को उन तक पहुंचाए। 

शेख शाहजहां पर लगाए थे आरोप
संदेशखाली मामले में 7 फरवरी को ग्रामीण और काफी संख्या में महिलाओं ने टीएमसी के नेता शेख शाहजहां के खिला भूमि पर जबरन जमीन पर कब्जा करने, मारपीट करने के साथ ही यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण