
केरल। केरल के रिवोल्यूशनरी मार्क्सवादी पार्टी (RMP) के नेता केएस हरिहरन विवादित यौन टिप्पणी को लेकर विवादों के घेरे में आ गए है। उन्होंने एक राजनीतिक कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान पूर्व हेल्थ मिनिस्टर शैलजा शिक्षक और मलयालम एक्ट्रेस मंजू वारियर को लेकर अपमानजनक यौन टिप्पणी की। शनिवार 11 मई को वडकारा में एक कार्यक्रम में केएस हरिहरन ने शैलजा शिक्षक के उस आरोपों का खंडन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान के दिनों में साइबर हमलों का सामना करना पड़ रहा है।
उनकी गंदी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। इसी का जवाब देते हुए RMP नेता ने कहा कि क्या कभी कोई शिक्षिका (केके शैलजा) का अश्लील वीडियो बनाने की कोशिश करेगा? हम समझ सकते हैं कि मंजू वारियर (मलयालम एक्ट्रेस) जैसी महिलाओं का कोई अश्लील वीडियो बना सकता है।
नेता केएस हरिहरन ने मांगी माफी
राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं के खिलाफ किए जा रहे भद्दे कमेंट का ताजा उदाहरण रिवोल्यूशनरी मार्क्सवादी पार्टी के नेता केएस हरिहरन ने करके दिखाया है। उनके केके शैलजा को लेकर दिए गए अपमानजनक बयान के बाद दर्शक दीर्घा में बैठे हुए लोगों ने भी जोरदार ठहाके लगाए। इस पूरे घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया। कई लोगों ने केएस हरिहरन की कड़ी आलोचना भी कि, जिसके बाद नेता ने अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं गलत बयान देने के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं।
ये भी पढ़ें: बेटे वरुण को टिकट न मिलने पर पहली बार कैमरे पर बोलीं मेनका गांधी, कहा- ‘पार्टी के फैसले को चुनौती नहीं दे सकती’
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.