
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला किया है। गुरुवार को केजरीवाल सरकार ने कैबिनेट की बैठक में बिजली पर दी जाने वाली सब्सिडी को 2024-25 में भी जारी रखने का फैसला किया है।
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा, "दिल्ली में 24 घंटे मुफ्त बिजली देना अरविंद केजरीवाल का वादा है। यह ऐसा वादा है जिसे हम लगातार 9 साल से पूरा करते आ रहे हैं। दिल्ली इकलौता राज्य है जहां 24 घंटे बिजली आती है इसके बाद भी 22 लाख परिवारों का बिजली का बिल जीरो आता है।"
आतिशी ने कहा, "आज की केजरीवाल सरकार की कैबिनेट की बैठक में 2024-25 में भी बिजली पर सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया है। जैसे अभी तक 200 यूनिट तक बिजली फ्री, 400 यूनिट तक बिजली के बिल आधे, जो सब्सिडी किसानों, वकीलों, 1984 के दंगा पीड़ितों को पिछले साल मिल रही थी उसी तरह से आने वाले साल में मिलती रहेगी। दिल्ली के लोगों का बिजली का बिल जीरो आता रहेगा। अब ये पॉलिसी 31 मार्च 2025 तक के लिए पास कर दी गई है।"
40.22 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता को मिलता है लाभ
बता दें कि दिल्ली में 58.86 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से 68.33 प्रतिशत को वर्तमान में सब्सिडी का लाभ मिलता है। दिल्ली सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इनकी संख्या 40.22 लाख है।
आप ने की है लोकसभा चुनाव में लाभ लेने की कोशिश
2024-25 में भी दिल्ली के लोगों के लिए बिजली सब्सिडी की घोषणा कर आप ने आम चुनाव में लाभ लेने की कोशिश की है। दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं। 2019 में हुए चुनाव में सभी सीत सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी। अरविंद केजरीवाल को कोशिश है कि उनकी पार्टी को दिल्ली में लोकसभा चुनाव में कामयाबी मिली।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.