CM केजरीवाल का सनसनीखेज दावा: AAP विधायकों को 25 करोड़ रुपए का ऑफर दे रही BJP

बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बड़ा दावा किया है। केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप मढ़ा है कि वे दिल्ली की सरकार को गिराना चाहते हैं।

 

Kejriwal Big Claim. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी ऑपरेशनल लोटस के जरिए दिल्ली सरकार को गिराना चाहती है। केजरीवाल ने सनसनीखेज दावा किया और कहा कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया है। सीएम ने कहा कि बीजेपी पहले से ही दिल्ली शराब नीति मामले में मुझे घसीटने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी तरह हमारी सरकार को गिराने के लिए भी साजिश रची जा रही है।

अरविंद केजरीवाल ने क्या दावा किया

Latest Videos

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट शेयर किया है। इसमें दावा किया है कि केंद्र सरकार मुझे किसी भी वक्त गिरफ्तार करना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिशें की जा रही हैं। कहा कि पिछले दिनो बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों से संपर्क किया है और कहा है कि कुछ ही दिनों के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद विधायकों को तोड़ा जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी 21 विधायकों से बात करने का दावा कर रही है और बाकी विधायकों से भी संपर्क किया जा रहा है।

 

 

क्यों लटकी है केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार

माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय के एक-दो नहीं बल्कि 4 नोटिसों का सिर्फ चिट्ठी लिखकर जवाब दिया है, जबकि उन्हें पेश होने के लिए नोटिस दिया गया। इससे यह भी निकलकर आ रहा है कि इसी आधार पर ईडी गिरफ्तारी कर सकती है। केजरीवाल भी बार-बार दावा कर रहे हैं कि दिल्ली शराब नीति मामले में उनकी गिरफ्तारी की साजिश है। इसी बीच उन्होंने बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस चलाने का बड़ा आरोप भी मढ़ दिया है।

यह भी पढ़ें

क्या है RJD का 'मिशन 16' गेम प्लान? नीतीश को बड़ा झटका देने की तैयारी में लालू-तेजस्वी यादव

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts