पटियाला कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज को किया तलब, 26 सितंबर को देना होगा सुकेश के साथ संबंध पर जवाब

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 26 सितंबर को तलब किया है। ईडी की चार्जशीट पर कोर्ट ने यह कार्रवाई की है।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2022 11:01 AM IST / Updated: Aug 31 2022, 04:41 PM IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को कोर्ट में बताना होगा कि ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनके कैसे संबंध हैं और 200 करोड़ रुपए से अधिक के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनका क्या रोल रहा है।  

दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने ईडी (Enforcement Directorate) द्वारा जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ दिए गए चार्जशीट पर संज्ञान लिया है। कोर्ट ने जैकलीन को 26 सितंबर को तलब किया है। 215 करोड़ रुपए की रंगदारी के मामले में ईडी ने जैकलीन का नाम आरोपी के रूप में लिया है। इस माह के शुरू में ईडी ने जैकलीन के खिलाफ चार्जशीट फाइल किया था। 

जैकलीन को पता था जबरन वसूली करता है सुकेश
सूत्रों के अनुसार ईडी ने आरोप लगाया है कि जैकलीन ने रंगदारी के पैसे का लाभ उठाया। ईडी का मानना है कि उसे पता था कि ठग सुकेश चंद्रशेखर जबरन वसूली करता है। आरोपियों और कुछ मुख्य गवाहों ने अपने बयान में ईडी को बताया है कि जैकलीन वीडियो कॉल के माध्यम से लगातार सुकेश के संपर्क में रहती थी। सुकेश ने भी स्वीकार किया है कि उसने जैकलीन को तोहफे दिए थे।

सुकेश ने जैकलीन को भेजे थे 10 करोड़ के गिफ्ट
इससे पहले ईडी ने पता लगाया था कि सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपए के गिफ्ट भेजे। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जैकलीन की 7 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त किया है। सुकेश जेल में बंद है। उसके खिलाफ 32 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। कई राज्यों की पुलिस इन मामलों की जांच में जुटी है। इसके साथ ही सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स जैसी केंद्रीय एजेंसियां भी सुकेश के खिलाफ जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- जैकलीन फर्नांडिज से किया गया था धोखा, 200 करोड़ वसूली मामले में एक्ट्रेस के वकील ने बताई सच्चाई !

कौन है सुकेश चंद्रशेखर?
सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में रहकर ही कई बड़े बिजनेसमैन से कॉन्टेक्ट किया और फोन पर ही हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के मामले सुलझाने का दावा कर पैसों की वसूली की। सुकेश ने एआईएडीएमके डिप्टी चीफ टीटीवी दिनाकरन को चुनाव चिन्ह दिलाने का वादा कर करीब 2 करोड़ रुपए वसूल किए थे। 

यह भी पढ़ें- जब आमने-सामने बैठे थे जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश चंद्रशेखर तो हुए थे कुछ ऐसे खुलासे

जैकलीन और सुकेश की मुलाकात पिंकी ईरानी नाम की महिला ने करवाई थी। वह सुकेश की सहयोगी थी। सूत्रों की मानें तो सुकेश, पिंकी के जरिए जैकलीन को गिफ्ट भिजवाया करता था। यह जानते हुए कि सुकेश ठग है और वो वसूली के पैसे से खरीदे गए गिफ्ट दे रहा है, जैकलीन ने उसे कबूल किया।

Read more Articles on
Share this article
click me!