दिल्ली में दरिंदगी की हदें पार, रेप के बाद महिला के बाल काटे, सड़क पर चप्पलों की माला पहनाकर घुमाया

Published : Jan 27, 2022, 03:30 PM ISTUpdated : Jan 27, 2022, 03:44 PM IST
दिल्ली में दरिंदगी की हदें पार, रेप के बाद महिला के बाल काटे, सड़क पर चप्पलों की माला पहनाकर घुमाया

सार

Delhi crime news : मामला शाहदरा के विवेक विहार थाने का है। इसका जो वीडियो सामने आया है उसमें भीड़ एक महिला के बाल काटकर उसके मुंह पर कालिख पोतने के बाद जूतों की माला पहनाकर उसे सड़क पर घुमाती दिख रही है। भीड़ में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। पीड़ित के साथ गैंगरेप भी किया गया है। 

नई दिल्ली। राजधानी के कस्तूरबा नगर में 20 साल की महिला के साथ गैंगरेप के बाद उसका सिर मुंडवाकर सड़क पर घुमाने की दरिंदगी भरी वारदात सामने आई है। घटना एक दिन पहले की है। मामला संज्ञान में आने के बाद दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने पीड़िता से मुलाकात की और दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना का एक वीडियो दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे रीट्वीट करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय और एलजी से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर, दिल्ली पुलिस का कहना है कि निजी दुश्मनी की वजह से घटना को अंजाम दिया गया। 

क्या है मामला?
मामला शाहदरा के विवेक विहार थाने का है। इसका जो वीडियो सामने आया है उसमें भीड़ एक महिला के बाल काटकर उसके मुंह पर कालिख पोतने के बाद जूतों की माला पहनाकर उसे सड़क पर घुमाती दिख रही है। भीड़ में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। पीड़ित के साथ गैंगरेप भी किया गया है। 

स्वाति मालीवाल ने भेजा पुलिस को नोटिस


दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा - कस्तूरबा नगर में 20 साल की लड़की का अवैध शराब बेचने वालों द्वारा गैंगरेप किया गया। उसे गंजा कर, चप्पल की माला पहना पूरे इलाके में मुंह काला करके घुमाया। मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूं। सब अपराधी आदमी-औरतों को अरेस्ट किया जाए और लड़की और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए।

केजरीवाल ने पूछा- आरोपियों की इतनी हिम्मत कैसे हो गई
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वाती मालीवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा - ये बेहद शर्मनाक है। अपराधियों की इतनी हिम्मत हो कैसे गई? केंद्रीय गृहमंत्री जी और उपराज्यपाल जी से मैं आग्रह करता हूं कि पुलिस को सख्त एक्शन लेने के निर्देश दें, कानून व्यवस्था पर ध्यान दें। दिल्लीवासी इस तरह के जघन्य अपराध और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

डीसीपी ने कहा- निजी दुश्मनी में हुई घटना
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- आज शाहदरा जिले में निजी दुश्मनी के चलते एक महिला के साथ सेक्सुअल असॉल्ट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है। पीड़ित को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है और उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है। डीसीपी शाहदरा ने कहा - निजी दुश्मनी को लेकर एक महिला को अगवा करने, फीजिकल और सेक्सुअल असॉल्ट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। केस दर्ज कर लिया गया है। 4 आरोपी पकड़े गए हैं और इस घटना में शामिल बाकियों की तलाश के लिए टीम तैनात की जा चुकी है।  हदरा

एक थ्योरी यह भी सामने आई 
सूत्रों का कहना है कि पीड़ित महिला कुछ सालों से शाहदरा इलाके में रह रही है। वह शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। उसके पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसे एकतरफा प्यार करता था। लेकिन महिला ने कई बार उसकी पहल को ठुकरा दिया था। कुछ दिन पहले युवक ने खुदकुशी कर ली थी। उसके परिवार का मानना था कि उसने महिला की वजह से आत्महत्या की है। घटना के बाद से शख्स के परिजन नाराज हो गए और पीड़िता पर सबसे पहले हमला परिवार की महिलाओं ने ही किया।  

यह भी पढ़ें
दिल्ली में पाबंदियों से राहत...वीकेंड कर्फ्यू खत्म, 50% क्षमता से खुलेंगे सिनेमाहाॅल, जानें क्या खुला क्या बंद
अरुणाचल से किडनैप हुआ मीराम 9 दिन बाद सुरक्षित वापस लौटा , चीन की सेना ने भारत को सौंपा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत