दिल्ली: सुभेंदु बनर्जी को श्रद्धांजलि देने के लिए होगा साइकिल राइड का आयोजन

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर फ्लाईओवर पर सड़क हादसे में सुभेंदु बनर्जी की मौत हो गई थी। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए साइकिल राइड का आयोजन किया जा रहा है।

नई दिल्ली। 27 नवंबर को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर फ्लाईओवर पर साइकिल चला रहे सुभेंदु बनर्जी को एक बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी थी। हादसे में सुभेंदु की मौत हो गई थी। उनकी याद में रविवार (4 दिसंबर) को साइकिल राइड का आयोजन किया गया है। इसमें दिल्ली एनसीआर के आसपास के कई साइकिलिंग ग्रुप शामिल होंगे। 

साइकिल राइड गुरुग्राम के संस्कार चौक से शुरू होगी और नई दिल्ली में मैसूर कैफे, तीन मूर्ति मार्ग के पास समाप्त होगी। राइड में साइकिल चालक शुभेंदु के दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे। शुभेंदु साइकिल राइडर थे। उनको श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुग्राम के लगभग 100 और शेष दिल्ली एनसीआर के 200 साइकिल राइडर जुटेंगे।

Latest Videos

साइकिल राइड आयोजित करने के उद्देश्य

यह भी पढ़ें- दिल्ली आबकारी नीति में मनीष सिसोदिया को करना होगा कानून का सामना, संबित पात्रा बोले-घूसखोरी के लिए बनाई नीति

बीएमडब्ल्यू ने मारी थी टक्कर 
बता दें कि साइकिल चला रहे शुभेंदु चटर्जी को एक बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी थी। कार का एक टायर फट गया था, जिसके बाद ड्राइवर उसे कंट्रोल नहीं कर सका था। शुभेंदु गुरुग्राम के सेक्टर 49 में रहते थे। चटर्जी की दिल्ली में गारमेंट की फैक्ट्री थी। वह गुरुग्राम में रहते थे। वह पिछले 10 साल से साइकिल चला रहे थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और 20 साल की एक बेटी है। 

यह भी पढ़ें- बेंगलुरू में बेलगाम ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात के लिए एक और पहल, स्कूल बसों के लिए टाइमिंग फिक्स

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
'गर्व से ऊंचा हो जाता है सिर' PM Modi और Diljit Dosanjh की हुई मुलाकात, सुनें क्या हुई बातचीत
सालासर बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर निकलते ही दिखा मोदी का स्वैग #Shorts
रोजगार लाया Mahakumbh 2025, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई
Dausa News: उज्जैन से आ रहे लोगों पर टूटा कोहरे का कहर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भयंकर बस हादसा