Majnu Ka Tila : दिल्ली में DDA की चेतावनी, खुद खाली कर दें, नहीं तो चलेगा बुलडोजर

दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा मजनू का टीला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानी है। जिसके चलते डीडीए ने नोटिस भी जारी कर दिया है। अगर वे तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाते हैं। तो इसकी जिम्मेदारी भी अतिक्रमणकर्ता स्वयं की होगी।

दिल्ली. डीडीए द्वारा मजनू का टीला गुरुद्वारा के दक्षिण में स्थित यमुना बाढ़क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 13 और 14 जुलाई यानी शनिवार और रविवार को अतिक्रमण हटाया जाएगा। जिसके चलते डीडीए ने एक सार्वजनिक नोटिस भी जारी कर दिया था। ताकि किसी को ऐन वक्त पर कार्रवाई होने पर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।

मजनू का टीला में रहते हैं ये लोग

Latest Videos

दरअसल मजनू का टीला क्षेत्र में पाकिस्तान से आए हिंदू रहते हैं। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा डीडीए यानी दिल्ली विकास प्राधिकरण की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। चूंकि ये ​अतिक्रमण गुरुद्वारा के आसपास के क्षेत्र में किया गया है। ऐसे में गुरुद्वारा की जगह छोड़कर आसपास के क्षेत्र पर बुलडोजर चलाया जाएगा। इसके लिए डीडीए ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अब उसी के तहत कार्रवाई हो रही है।

13 और 14 को चलेगा बुलडोजर

जानकारी के अनुसार दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा आदेश दिया गया है कि मजनू का टीला गुरुद्वारा क्षेत्र में दक्षिण में यमुना बाढ़ क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार और रविवार 13 और 14 जुलाई को तोड़फोड़ की जाएगी। नोटिस में अपील की गई है कि क्षेत्रवासी 12 जुलाई तक क्षेत्र को खाली कर दें। इसके बाद किसी भी प्रकार के तोड़फोड़ के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

यह भी पढ़ें : दो पत्नी रखने सहित पीकर आनेवाले 9 टीचर्स को डिंडोरी में किया सस्पेंड, 20 को थमाया नोटिस

जानिये क्या है मजनू का टीला

दरअसल दिल्ली विश्वविद्यालय के नजदीक ही एक मजनू का टीला नामक जगह है। वैसे ये घूमने फिरने की जगह है। जहां आप वीकेंड या अन्य किसी दिन घूमने फिरने जा सकते हैं। यहां आपको घूमने फिरने के साथ ही खाने पीने के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका भी मिलेगा। इसलिए आप पूरे परिवार के साथ भी यहां जा सकते हैं। वैसे यहां पर दिल्ली में रहने वाले युवक युवतियां आपको कई समूह में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : जगन्नाथ पुरी के खजाने की रखवाली करते हैं किंग कोबरा सांप, अब मंदिर प्रशासन ढूंढ रहा सपेरे

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट