
Delhi doctors Perform Rare Surgery: दिल्ली के डॉक्टरों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। यहां डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम ने 20 साल के युवक के पैर की उंगली से उसका नया अंगूठा बनाकर हाथ में सफलतापूर्वक जोड़ दिया। यह जटिल सर्जरी उस युवक पर की गई, जिसने सड़क हादसे में अपना बायां पैर और बाएं हाथ का अंगूठा खो दिया था। हादसे के तुरंत बाद युवक को अस्पताल लाया गया, जहां ट्रॉमा टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया। जांच में पता चला कि उसके पैर और अंगूठे में इतनी गंभीर चोटें थीं कि उन्हें दोबारा जोड़ना संभव नहीं था। डॉक्टरों ने युवक के पैर की एक उंगली लेकर उसे अंगूठे की तरह बनाकर हाथ में जोड़ दिया। अब युवक अपने हाथ का इस्तेमाल फिर से कर पा रहा है।
डॉक्टरों ने युवक के परिवार से बात करने के बाद ये फैसला लिया। उन्होंने युवक के कटे हुए पैर की दूसरी उंगली का इस्तेमाल करके उसके हाथ के लिए नया अंगूठा बनाया। डॉक्टर महेश मंगले और उनकी टीम ने यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया और नया अंगूठा हाथ में जोड़ दिया। डॉक्टरों का कहना है कि इस सर्जरी से न केवल युवक का हाथ फिर से काम करने लगा है बल्कि जिस पैर की उंगली को बचाया नहीं जा सकता था उसका भी सही उपयोग हो गया है।
यह भी पढ़ें: Cyclone Montha: चक्रवात मोंथा का कहर जारी, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में ताबड़तोड़ बारिश, 31 अक्टूबर के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
करीब 8 घंटे तक चली इस सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने बहुत बारीकी से पैर की उंगली को हाथ में जोड़ा। इस दौरान नसों, हड्डियों और ब्लड वेसेल्स को ध्यान से जोड़ा गया, ताकि अंग ठीक से काम कर सके। इस ऑपरेशन से न सिर्फ युवक का हाथ फिर से काम करने लगा, बल्कि उसके जीवन में नई उम्मीद भी लौट आई।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.