दिल्ली: लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की 21 गाड़ियां पहुंचीं

नई दिल्ली के मुंडका इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है। इसकी सूचना मिलने पर दमकल की 21 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2019 2:32 AM IST / Updated: Dec 14 2019, 08:03 AM IST

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के अनाज मंडी के बाद अब मुंडका इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है। इसकी सूचना मिलने पर दमकल की 21 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक आग के भयावह रूप के कारण आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। 

43 लोगों की हो गई थी मौत 

इससे पहले दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में 43 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही कई लोग आग में झुलस गए थे। जब यह आग लगी थी, उस समय वहां काम करने वाले मजदूर सो रहे थे। इस आग की चपेट में आसपास की दो और इमारतें आ गई थीं। इस घटना के बाद भीड़भाड़ वाले इलाके में 200 वर्ग गज के क्षेत्र में बैग बनाने की फैक्टरी चलाने वाले रेहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया था। 

Share this article
click me!