दिल्ली: लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की 21 गाड़ियां पहुंचीं

Published : Dec 14, 2019, 08:02 AM ISTUpdated : Dec 14, 2019, 08:03 AM IST
दिल्ली: लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की 21 गाड़ियां पहुंचीं

सार

नई दिल्ली के मुंडका इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है। इसकी सूचना मिलने पर दमकल की 21 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। 

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के अनाज मंडी के बाद अब मुंडका इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है। इसकी सूचना मिलने पर दमकल की 21 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक आग के भयावह रूप के कारण आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। 

43 लोगों की हो गई थी मौत 

इससे पहले दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में 43 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही कई लोग आग में झुलस गए थे। जब यह आग लगी थी, उस समय वहां काम करने वाले मजदूर सो रहे थे। इस आग की चपेट में आसपास की दो और इमारतें आ गई थीं। इस घटना के बाद भीड़भाड़ वाले इलाके में 200 वर्ग गज के क्षेत्र में बैग बनाने की फैक्टरी चलाने वाले रेहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया था। 

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना