Fire in Shahdara: दिल्ली के शाहदरा में भीषण आग, एक शिशु सहित कम से कम चार की मौत

दिल्ली फायर सर्विस चीफ अतुल गर्ग ने कहा कि सूचना के बाद कुछ ही घंटों में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

Delhi Fire: गणतंत्र दिवस के दिन शुक्रवार को दिल्ली के शाहदरा में एक बड़ा हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजधानी के शाहदरा एरिया में एक बहुमंजिली इमारत में आग लग गई। भीषण आगलगी से कम से कम चार लोगों की जान चली गई। देर शाम को लगी इस आग में मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। दिल्ली फायर सर्विस चीफ अतुल गर्ग ने कहा कि सूचना के बाद कुछ ही घंटों में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

भूतल में लगी आग

Latest Videos

शुक्रवार को दिल्ली के शाहदरा में स्थित एक बहुमंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक घर में आग लग गई। आग तेजी से आसपास के घरों और ऊपरी मंजिल तक पहुंचने लगी। आग के कारण धुंए में एक शिशु सहित चार लोगों की दम घुंटने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम ने दो अन्य लोगों को बाहर निकाला जो गंभीर रूप से झुलसे हुए थे। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि शाम 5:22 बजे शाहदरा इलाके के एक घर में आग लगने की सूचना मिली।

पांच फायर टेंडर्स को आग बुझाने को लगाया

राष्ट्रीय राजधानी के फायर सर्विस ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए पांच फायर टेंडरों को भेजा गया था। काफी मशक्कत के बाद पूरी बिल्डिंग से आग को पूरी तरह से 6 बजकर 55 मिनट पर बुझा दिया गया। डीएफएस चीफ अतुल गर्ग ने बताया कि आग की वजह एक घर में रखे रबर प्रोडक्ट्स जैसे वाइपर और रबर काटने वाली मशीनें है। गर्ग ने बताया कि इमारत से छह लोगों को घायलावस्था में बाहर निकाला गया और उनको जीबीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इमारत में आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से तीन लोगों को बचाने में कामयाब रहे। उन्हें पीसीआर वैन में अस्पताल ले जाया गया।

मरने वालों में एक नौ महीने की बच्ची भी

आगलगी की वजह से मरने वालों में दो महिलाएं शामिल हैं। एक महिला की उम्र करीब 28 साल तो दूसरी की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है। इसके अलावा एक नौ महीने की लड़की और 17 साल का युवक भी आगलगी का शिकार हो गया। पुलिस ने बताया कि 16 साल की लड़की और 70 साल की महिला का इलाज चल रहा है।

दिल्ली पुलिस ने इमारत के मालिक के खिलाफ किया एफआईआर

दिल्ली पुलिस ने शाहदरा में स्थित उस इमारत के मालिक भरत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। भूतल और पहला फ्लोर मालिक ने अपने इस्तेमाल के लिए रखा था जबकि दो फ्लोर किराया पर दे रखा था।

यह भी पढ़ें:

75th Republic day: फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचे विधायक नीरज शर्मा को गेट पर रोका, पुलिस ने हिरासत में लिया

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस