
Delhi Fire: गणतंत्र दिवस के दिन शुक्रवार को दिल्ली के शाहदरा में एक बड़ा हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजधानी के शाहदरा एरिया में एक बहुमंजिली इमारत में आग लग गई। भीषण आगलगी से कम से कम चार लोगों की जान चली गई। देर शाम को लगी इस आग में मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। दिल्ली फायर सर्विस चीफ अतुल गर्ग ने कहा कि सूचना के बाद कुछ ही घंटों में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
भूतल में लगी आग
शुक्रवार को दिल्ली के शाहदरा में स्थित एक बहुमंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक घर में आग लग गई। आग तेजी से आसपास के घरों और ऊपरी मंजिल तक पहुंचने लगी। आग के कारण धुंए में एक शिशु सहित चार लोगों की दम घुंटने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम ने दो अन्य लोगों को बाहर निकाला जो गंभीर रूप से झुलसे हुए थे। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि शाम 5:22 बजे शाहदरा इलाके के एक घर में आग लगने की सूचना मिली।
पांच फायर टेंडर्स को आग बुझाने को लगाया
राष्ट्रीय राजधानी के फायर सर्विस ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए पांच फायर टेंडरों को भेजा गया था। काफी मशक्कत के बाद पूरी बिल्डिंग से आग को पूरी तरह से 6 बजकर 55 मिनट पर बुझा दिया गया। डीएफएस चीफ अतुल गर्ग ने बताया कि आग की वजह एक घर में रखे रबर प्रोडक्ट्स जैसे वाइपर और रबर काटने वाली मशीनें है। गर्ग ने बताया कि इमारत से छह लोगों को घायलावस्था में बाहर निकाला गया और उनको जीबीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इमारत में आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से तीन लोगों को बचाने में कामयाब रहे। उन्हें पीसीआर वैन में अस्पताल ले जाया गया।
मरने वालों में एक नौ महीने की बच्ची भी
आगलगी की वजह से मरने वालों में दो महिलाएं शामिल हैं। एक महिला की उम्र करीब 28 साल तो दूसरी की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है। इसके अलावा एक नौ महीने की लड़की और 17 साल का युवक भी आगलगी का शिकार हो गया। पुलिस ने बताया कि 16 साल की लड़की और 70 साल की महिला का इलाज चल रहा है।
दिल्ली पुलिस ने इमारत के मालिक के खिलाफ किया एफआईआर
दिल्ली पुलिस ने शाहदरा में स्थित उस इमारत के मालिक भरत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। भूतल और पहला फ्लोर मालिक ने अपने इस्तेमाल के लिए रखा था जबकि दो फ्लोर किराया पर दे रखा था।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.