दिल्ली की खूबसूरती पर तीन दाग, जानें हर दिन कैसे बढ़ जा रहा कूड़ों का अंबार, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप

दिल्ली में गाजीपुर, भलस्वा और ओखला लैंडफिल साइट मौजूद है। इनको हटाने के लिए बीते साल दो-दो एजेंसियां ने काम का ठेका लिया था, लेकिन अब तक वैसे नतीजे नहीं निकल पाए, जिसकी लोगों को उम्मीद थी।

sourav kumar | Published : Apr 22, 2024 9:55 AM IST

दिल्ली में कूड़ों का ढेर। दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल में बीते दिन रविवार (21 अप्रैल) की शाम को आग लग गई थी। इसके बाद से दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही थी और आखिरकार आग बुझाने में कामयाबी हासिल हुई। लेकिन इसके वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात ऐसे थे कि जहरीले धुएं की वजह से स्थानीय निवासियों ने सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की। इसको लेकर लोगों ने नेताओं को कोसा। लेकिन बात यहीं पर खत्म नहीं होती है। दिल्ली सिर्फ गाजीपुर लैंडफिल से परेशान नहीं है, बल्कि शहर में ऐसे 2 और कूड़े का पहाड़ है, जो शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

दिल्ली में गाजीपुर, भलस्वा और ओखला लैंडफिल साइट मौजूद है। इनको हटाने के लिए बीते साल दो-दो एजेंसियां ने काम का ठेका लिया था, लेकिन अब तक वैसे नतीजे नहीं निकल पाए, जिसकी लोगों को उम्मीद थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में हर दिन 12 हजार टन कचरा निकलता है। वहीं दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में हर साल करीब 317 टन कचरा बढ़ रहा है। आज से 3 साल पहले तक दिल्ली में हर दिन 978 टन कचरा पैदा होता था, जो 2022 में ये आंकड़ा 11,295 टन हो गया। हालांकि, इसमें से मात्र 7 से 8 टन कचरा ही संसाधित हो पाती है।

Latest Videos

गाजीपुर लैंडफिल की आग ने मचाई तबाही

गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग की वजह से कूड़े के ढेर का एक हिस्सा टूट गई। इसकी वजह से लैंडफिल से सटी टिन पैनल से बनी दीवार भी गिर गई। लैंडफिल के पास स्थित घड़ोली गांव के राम कुमार कहते हैं- आग लगे हुए 15 घंटे हो गए हैं। यह धुआं कोई आम धुआं नहीं है, यह बहुत जहरीला है। हम जलन के कारण अपनी आंखें खुली नहीं रख पा रहे हैं और सांस लेने में कठिनाई हो रही है। कई लोगों ने आग की वजह से बच्चों को स्कूल तक नहीं भेजा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची कई दमकल की गाड़ियां, जानें ताजा हालात

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024