दिल्ली में 1,100 जगहों पर होगी छठ पूजा, तैयारी के लिए राज्य सरकार ने मंजूर किए 25 करोड़ रुपए

Published : Oct 14, 2022, 02:36 PM IST
दिल्ली में 1,100 जगहों पर होगी छठ पूजा, तैयारी के लिए राज्य सरकार ने मंजूर किए 25 करोड़ रुपए

सार

आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में छठ पूजा की तैयारी के लिए 25 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। 1,100 जगहों पर छठ पूजा होगी। सरकार ने पूजा स्थलों पर वॉशरूम, एम्बुलेंस, प्राथमिक चिकित्सा और पावर बैकअप जैसी तैयारी की है।

नई दिल्ली। दिल्ली में 1,100 जगहों पर छठ पूजा होगी। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को घाटों पर पूजा की तैयारी के लिए 25 करोड़ रुपए आवंटित किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में छठ पूजा के लिए भव्य तैयारी हो रही है। छठ पूजा 30-30 अक्टूबर को मनाया जाएगा। डिजिटल मीडिया ब्रीफिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पूजा स्थलों पर वॉशरूम, एम्बुलेंस, प्राथमिक चिकित्सा और पावर बैकअप जैसी तैयारी की है। दिल्ली पुलिस सुरक्षा पहलू में पूरी तरह से सहयोग कर रही है। विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

2014 से पहले 69 पर सरकार करती थी पूजा की तैयारी
केजरीवाल ने कहा कि पिछले दो साल महामारी के कारण छठ उत्सव प्रभावित हुए। 2014 में हमारी सरकार के गठन के बाद से उत्सव बड़े हो गए हैं। हमारी पार्टी के सत्ता में आने से पहले दिल्ली में सरकार द्वारा 69 जगहों पर छठ पूजा की तैयारी करायी जाती थी और इसके लिए 2.5 करोड़ रुपए का आवंटन होता था। आप की सरकार 1100 जगहों पर छठ पूजा की तैयारी करा रही है और इसके लिए 25 करोड़ रुपए खर्च को मंजूरी दी गई है। 

यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव: आप नेता गोपाल इटालिया के बयान पर स्मृति ईरानी ने किया पलटवार, कहा- PM की मां का किया अपमान

सीएम ने कहा कि लोगों से मेरा आग्रह है कि वे छठी मैय्या से कोरोनावायरस से राहत के लिए प्रार्थना करें। कोरोना संक्रमण की तीव्रता भले ही कम हो गई हो, लेकिन संक्रमण अभी भी बना हुआ है। कृपया कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और मास्क पहनें। ऐसा नहीं करने पर जुर्माना लग सकता है। कृपया नियमों का पालन करें।

यह भी पढ़ें- अंदाज अपना-अपना: भारत जोड़ो यात्रा में यूं दिखे भाई, हिमाचल में हुंकार से पहले देवी के द्वार पहुंचीं बहन
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

नवजात बच्चे का कटा सिर मुंह में दबाए घूमता मिला आवारा कुत्ता, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी का मामला
Bhairav Battalion बनेगा दुश्मनों का काल, ड्रोन ऑपरेटरों के साथ भारतीय सेना तैयार