दिल्ली सरकार का ऐलानः कोविड से मरे लोगों के परिवार को 50000 एकमुश्त, कमाने वाले की मौत पर परिवार को पेंशन

Published : May 18, 2021, 04:51 PM ISTUpdated : May 18, 2021, 05:23 PM IST
दिल्ली सरकार का ऐलानः कोविड से मरे लोगों के परिवार को 50000 एकमुश्त, कमाने वाले की मौत पर परिवार को पेंशन

सार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए कई घोषणाएं की है। कोविड संक्रमण से गुजरे परिवारों के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने कई राहत देने वाले फैसले लिए हैं। 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए कई घोषणाएं की है। कोविड संक्रमण से गुजरे परिवारों के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने कई राहत देने वाले फैसले लिए हैं। 

दिल्ली सरकार ने इन सहायताओं का किया है ऐलान

  • मरने वाले परिवारों को 50 हजार रुपये की अहेतुक सहायता का ऐलान सीएम केजरीवाल ने किया है। 
  • जिस घर में कोविड की वजह से कमाने वाले सदस्य की मौत हुई है, उस परिवार को 2500 रुपये मासिक पेंशन का ऐलान किया गया है। अगर कमाने वाले पत्नी की मौत हुई है तो पति को, अगर पति की मौत हुई है तो पत्नी को और अगर अविवाहित पुत्र/पुत्री की मौत हुई है तो उसके माता-पिता को यह पेंशन मिलेगा।
  • जिन बच्चों के माता-पिता दोनों कोविड के शिकार हो गए हैं, उन बच्चों को 2500 रुपये मासिक पेंशन 25 साल तक की उम्र तक दिया जाएगा। इन बच्चों की शिक्षा का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
  • 72 लाख कार्डधारकों को इस महीने फ्री में राशन, साथ में केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाला पांच किलो राशन भी फ्री

  • दिल्ली में जिनका राशन कार्ड नहीं उनको राज्य सरकार देगी फ्री में राशन। जो भी व्यक्ति कहेगा वह गरीब है, उसको मिलेगा राशन। कोई भी इन्कम सर्टिफिकेट नहीं देना होगा न ही राशन कार्ड की आवश्यकता होगी। 

यह भी पढ़ेंः

कोविशील्ड लगने के बाद 26 केस में ब्लीडिंग व जमे थक्के, एईएफआई की रिपोर्ट के बाद भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

वैक्सीन से जूझ रहे भारत में कैसे 216 करोड़ वैक्सीन प्रोडक्शन दिसंबर तक हो सकेगा...जानिए हकीकत

कोरोना से त्राहिमाम, देशवासियों की मदद क्यों नहीं कर पा रहे एनजीओ, किस कानून का सता रहा डर?

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO ने एक साथ 16 पेलोड स्पेस में भेजे
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट