शराब पर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अब ई टोकन के जरिए करनी होगी खरीदी

Published : May 07, 2020, 08:31 PM ISTUpdated : May 07, 2020, 08:39 PM IST
शराब पर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अब ई टोकन के जरिए करनी होगी खरीदी

सार

लॉकडाउन में शराब की दुकानों को खोला गया, जिसके बाद जगह-जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दीं। दिल्ली में भी कुछ ऐसी ही तस्वीर दिखी। शराब की दुकानों के सामने लगने वाली भीड़ को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने नया तरीका निकाला है। 

नई दिल्ली. लॉकडाउन में शराब की दुकानों को खोला गया, जिसके बाद जगह-जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दीं। दिल्ली में भी कुछ ऐसी ही तस्वीर दिखी। शराब की दुकानों के सामने लगने वाली भीड़ को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने नया तरीका निकाला है। दिल्ली सरकार ने राजधानी में शराब की बिक्री के लिए एक ई-टोकन सिस्टम लॉन्च किया है। 

ऑनलाइन मिलेगा टोकन, नहीं लगेगी भीड़
दिल्ली सरकार ने यह फैसला शराब की दुकानों पर भीड़ को कम करने के लिए लिया है। शराब खरीदने के लिए लोगों के लिए ई-टोकन प्रणाली शुरू की है। शराब खरीदने के लिए www.qtoken.in पर शराब और दुकान पर जाने का समय लिखना होगा। फिर उस समय जाकर शराब ले सकते हैं।  एक बार जब  अपने क्रेडेंशियल के साथ आवेदन करेंगे तो  फोन पर एक ई-टोकन भेजा जाएगा, जिसमें वे शराब खरीद सकते हैं। 

PREV

Recommended Stories

NDA सांसदों को पीएम मोदी की स्पेशल दावत: ट्रैफिक न हो इसलिए बसों से आए, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...