
नई दिल्ली. भारत में अगले महीने से कोरोना का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। वहीं, दिल्ली सरकार ने भी वैक्सीन के लिए तैयारी पूरी कर ली हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि करीब 51 लाख लोगों को पहले चरण में वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं। इन लोगों की पहचान की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है।
केजरीवाल ने कहा, हमें 51 लाख लोगों को 2 डोज के हिसाब से 1.02 करोड़ वैक्सीन डोज की जरूरत है। दिल्ली में 74 लाख डोज को स्टोर करने की क्षमता है। यह अगले हफ्ते तक बढ़कर 1.15 करोड़ तक पहुंच जाएगी।
इन तीन तरह के लोगों को लगेगी वैक्सीन
केजरीवाल ने बताया कि तीन तरह के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दी जाएगी-
1. हेल्थ वर्कर
2.फ्रंट लाइन वर्कर
3. जो 50 साल से ऊपर है या उन्हें डायबिटीज जैसी बीमारी है
दिल्ली में अब स्थिति सुधरी
अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में कोरोना की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। संक्रमण दर 1% से भी कम हो गई है। वहीं, डेथ रेट भी कम हो गया है। रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों को वैक्सीन देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.