AAP मंत्री आतिशी के अनशन का चौथा दिन, कहा-' शुगर लो हो रहा है, मेरा वजन कम हो रहा है'

Published : Jun 24, 2024, 02:28 PM IST
Delhi water Crisis

सार

राजधानी दिल्ली में पानी की भारी कमी के विरोध में दिल्ली की मंत्री आतिशी अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के चौथे दिन में प्रवेश कर गई हैं। इस दौरान उन्होंने अपने स्थिति के बारे में जानकारी दी।

Delhi water Crisis: राजधानी दिल्ली में पानी की भारी कमी के विरोध में दिल्ली की मंत्री आतिशी अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के चौथे दिन में प्रवेश कर गई हैं। इस दौरान उन्होंने अपने स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा "आज मेरे अनिश्चितकालीन अनशन का चौथा दिन है। मैं इसलिए अनशन पर हूं क्योंकि दिल्ली में पानी की भारी कमी है। पिछले 3 हफ्तों से हरियाणा ने दिल्लीवासियों को पानी की आपूर्ति कम कर दी है।"हरियाणा सरकार पिछले 3 सप्ताह से दिल्ली को 100 एमजीडी कम पानी दे रही है। कल, डॉक्टर आए और मेरी जांच की। मेरा बीपी लो हो रहा है, शुगर लो हो रहा है, मेरा वजन कम हो रहा है। कीटोन लेवल बहुत बढ़ गया है. डॉक्टर ने सलाह दी कि कीटोन लेवल का इतना बढ़ना ठीक नहीं है। ये शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है, सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि मेरी तबीयत कितनी भी खराब हो, मेरे शरीर को कितनी भी तकलीफ हो, ये व्रत करने का मेरा संकल्प मजबूत है और जब तक 28 लाख दिल्लीवासियों को पानी नहीं मिल जाता, मेरा अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा। आतिशी ने हरियाणा पर यमुना नदी पर हथिनी कुंड बैराज के गेट बंद करके दिल्ली के वाजिब हिस्से का पानी रोकने का आरोप लगाया। AAP नेता ने इस बात पर जोर दिया कि हरियाणा में पानी की आपूर्ति में कथित तौर पर 613 एमजीडी से 513 एमजीडी की कटौती ने संकट को बढ़ा दिया है, जिससे दिल्ली में लाखों लोग चिलचिलाती तापमान के बीच झुलस रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पार्सल के नाम पर प्रोफेसर से 8 लाख का फ्रॉड, इस तरह के झांसे में न आएं

भाजपा ने भूख हड़ताल की आलोचना की

CPI (M) नेता सुभाषिनी अली ने स्थिति की गंभीरता पर जोर देते हुए एकजुटता व्यक्त करने के लिए साइट का दौरा किया। संजय सिंह और गोपाल राय जैसे वरिष्ठ आप नेताओं ने भाजपा पर राजनीतिक प्रतिशोध के कारण संकट को बढ़ाने का आरोप लगाया है। इसके जवाब में दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी की भूख हड़ताल की आलोचना करते हुए कहा कि यह नाटकबाजी है, जो दिल्लीवासियों के सामने आने वाले वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटका रही है।

ये भी पढ़ें: NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI की एंट्री के बाद तेज हुई जांच, 3 पेपर लीक, 6 स्टेट से जुड़े है स्कैम के तार, जानें कौन है मास्टरमाइंड

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग