दिल्ली में मृत 3 स्टूडेंट की याद में बनेगी लाइब्रेरी, आप देगी 3 करोड़ दान

Published : Aug 02, 2024, 10:09 AM ISTUpdated : Aug 02, 2024, 10:47 AM IST
sanjay singh

सार

दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए लाइब्रेरी हादसे को लेकर छात्रों में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। आप नेता संजय सिंह ने छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने तीन मृत स्टूडेंट्स की याद में नई लाब्रेरी बनाने के लिए 3 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की।

नई दिल्ली। दिल्ली में बारिश के बीच राजेंद्र नगर में हुआ लाइब्रेरी हादसा लोगों के दिलोदिमाग में अभी तक कौंध रहा है। बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में बारिश का पानी भर जाने से 3 स्टूडेंट्स की डूबने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से छात्र सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को आप नेता संजय सिंह ने छात्रों से मुलाकात की। घटना पर दुख जताने के साथ आप नेता ने लाइब्रेरी में मृत तीनों स्टूडेंट्स की याद में नई लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की। इसके लिए 3 करोड़ रुपये दान देने का भी ऐलान किया।  

मृत छात्र के परिवारों को मिलेगा मुआवजा
संजय सिंह ने दिल्ली में लाइब्रेरी हादसे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम इस दुर्घटना से आहत है। घटना में मारे गए तीनों स्टूडेंट्स के परिवार को दिल्ली सरकार 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देगी। इसके साथ ही तीनों मृत  स्टूडेंट्स की याद में एक पुस्तकालय भी बनवाया जाएगा।

पढ़ें दिल्ली में 3 मौतों के बाद जागी आप सरकार, कोचिंग संस्थानों के लिए लाएगी नया कानून

कोचिंग सेंटर्स के लिए बनेगा सख्त कानून
संजय सिंह ने कहा कि लाइब्रेरी के निर्माण के लिए मैं अपने एमपीएलएडी फंड से एक-एक करोड़ रुपये दूंगा। इसके अलाला भविष्य में इस प्रकार का कोई हादसा न हो, इसके लिए दिल्ली सरकार कोचिंग सेंटरों के लिए नया कानून लाने जा रही है। नए लॉ में कोचिंग सेंटर को लेकर तमाम गाइडलाइन दी गई हैं जिनका पालन करना आवश्यक होगा। ऐसा न  करने पर कोचिंग संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

छात्रों ने आप नेता के सामने उठाई मांग
प्रदर्शनकारी छात्रों ने आप नेता के सामने दिल्ली राव आईएएस कोचिंग सेंटर के मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई। संजय सिंह ने कहा कि घटना को लेकर जवाबदेही तय की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा। यह भी कहा कि कोचिंग सेंटरों और सरकार को मिलकर एक फंड बनाना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर छात्रों की मदद की जा सके। सरकार हर स्तर पर छात्रों के साथ खड़ी है।

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग