'मेरे खिलाफ ED रेड की प्लानिंग, अफसर आएं...चाय-बिस्किट मेरी तरफ से': राहुल गांधी

Published : Aug 02, 2024, 08:49 AM ISTUpdated : Aug 02, 2024, 09:09 AM IST
Rahul Gandhi speech in Lok Sabha

सार

संसद में भाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि चक्रव्यूह वाली स्पीच के बाद उनके खिलाफ भी ईडी रेड की प्लानिंग की जा रही है। उन्हें तो अफसरों का इंतजार है। चाय-बिस्किट मेरी तरफ से है।

नेशनल न्यूज। संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की स्पीच ने एक बार फिर माहौल गर्म कर दिया। अपने भाषण के दौरान कांग्रेस सांसद ने मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि चक्रव्यूह स्पीच के बाद अंदरखाने में मेरे खिलाफ भी साजिश चल रही है। आरोप लगाया कि उनके खिलाफ ईडी रेड की प्लानिंग की जा रही है। हालांकि इन चीजों से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह किसी भी तरह की पूछताछ के लिए तैयार हैं। 

अफसर आएं, चाय-बिस्किट मैं खिलाउंगा
संसद में राहुल गांधी की स्पीच चर्चा का विषय रही। उन्होंने कहा, मोदी सरकार ऐसा चक्रव्यूह रच रही है जिसमें उनके खिलाफ खड़े सभी नेताओं को फंसाया जा सके। किसी को सीबीआई तो किसी को ईडी की जांच में फंसाया जा रहा है। सबूत न मिलने पर भी जेल में डाला जा रहा है। मुझे ईडी की इंक्वायरी से कोई दिक्कत नहीं हैं। मुझे तो इंतजार है। अफसर आएं, उनका स्वागत है। बल्कि चाय-बिस्किट मेरी तरफ से रहेगा।

पढ़ें वायनाड का मंजर देख बोले राहुल गांधी-वैसा ही महसूस हो रहा जैसे पिता की मौत पर

चक्रव्यूह स्पीच में राहुल ने लिए 6 नाम
राहुल गांधी ने संसद में चक्रव्यूह रचना का जिक्र किया। उन्होंने कहा, हजारों वर्षों पहले महाभारत में अभिमन्यु को युद्ध में 6 लोगों ने चक्रव्यूह में फंसाकर मार डाला था। इस सरकार में भी देश अभिमन्यू की तरह 6 लोगों के चक्रव्यूह में फंसा हुआ है। इसमें किसान, गरीब और खुद बीजेपी के ही कई नेता शामिल हैं। आज 6 लोग पूरे देश को कंट्रोल करने में लगे हैं जिनमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोवाल, अंबानी और अडानी शामिल हैं। 

वित्त मंत्री ने नहीं किया बजट में पेपर लीक का जिक्र
नेता प्रतिपक्ष ने संसद में अपनी स्पीच में कहा, नए वित्तीय वर्ष में बजट पास किया गया। पूरे बजट सेशन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेपर लीक प्रकरण को लेकर कोई बात नहीं की। यह देश के युवाओं के लिए सबसे अहम मुद्दा है। आरोप लगाया कि पिछले 10 साल से पेपर लीक के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं। 


 

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?
पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब