
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं। दिल्ली शराब नीति मामले में उनके पूछताछ की जा रही है। इस बीच अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को वीडियो संदेश जारी किया। इसमें सुनीता ने अपने पति द्वारा दिए गए संदेश को पढ़ा है।
सुनीता ने कहा, "मैं अरविंद केजरीवाल की पत्नी हूं। आपके बेटे और भाई अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए संदेश भेजा है। मेरे प्यारे देशवासियों मुझे कल गिरफ्तार कर लिया गया। मैं अंदर रहूं या बाहर, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का एक-एक पल देश के लिए समर्पित है। मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए है। इस पृथ्वी पर मेरा जीवन ही संघर्ष के लिए हुआ है। आज तक बहुत संघर्ष किए। आगे भी मेरी जिंदगी में बड़े-बड़े संघर्ष लिखे हैं। इसीलिए ये गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती। आपसे मुझे बहुत प्यार मिला है।"
भारत को सबसे शक्तिशाली देश बनाना है
सुनीता ने कहा, "पिछले जन्म में मैंने जरूर बहुत पुण्य किए होंगे जो मैं भारत जैसे महान देश में पैदा हुआ। हमें मिलकर फिर से भारत को महान बनाना है। दुनिया का सबसे शक्तिशाली और नंबर वन देश बनाना है। भारत के अंदर और बाहर ढेरों ऐसी शक्तियां हैं जो भारत को कमजोर कर रहीं हैं। हमें सचेत रहकर इन शक्तियों को हराना है। भारत में ही ढेरों ऐसे लोग हैं, ढेरों ताकते हैं जो देश भक्त हैं। जो भारत को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इन ताकतों के साथ जुड़ना है। इन्हें और मजबूत करना है।"
ऐसी सलाखें नहीं जो अरविंद केजरीवाल को ज्यादा दिन अंदर रख सकें
केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा, "दिल्ली की मेरी मां-बहनें सोच रही होंगी कि केजरीवाल तो अंदर चला गया पता नहीं अब हजार रुपए मिलेगा या नहीं। मेरी सभी माताओं और बहनों से अपील है अपने भाई और अपने बेटे पर भरोसा रखो। ऐसी सलाखें नहीं जो आपके भाई को और आपके बेटे को ज्यादा दिन अंदर रख सके। मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा। क्या आजतक ऐसा हुआ कि केजरीवाल ने कोई वादा किया हो और पूरा नहीं किया हो।"
उन्होंने कहा, "आपका भाई और आपका बेटा लोहे का बना है। बहुत मजबूत है। बस एक वितनी है कि एक बार मंदिर जरूर जाना और भगवान से मेरे लिए आशीर्वाद मांगना। करोड़ों लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं। यही मेरी ताकत है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि मेरे अंदर जाने से समाजसेवा और लोकसभा का काम रुकना नहीं चाहिए। इस वजह से बीजेपी वालों से भी नफरत नहीं करनी है। वे सब हमारे भाई-बहन हैं। मैं जल्द लौटकर आऊंगा। आपका अरविंद केजरीवाल।"
यह भी पढ़ें- ईडी को अरविंद केजरीवाल का राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक दिया रिमांड, होली नहीं मना सकेंगे
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.