Delhi Liquor Policy: अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा चौथा समन, 18 जनवरी को किया गया तलब

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल को चौथा समन भेजा है। इससे पहले तीन समन के बाद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं।

 

ED Summons Kejriwal. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं क्योंकि ईडी ने अब चौथा समन भी भेज दिया है। ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए 18 जनवरी को तलब किया है। इससे पहले केजरीवाल को तीन समन मिले थे और उन्होंने ईडी समन को गैरकानूनी बताते हुए पेशी से इंकार कर दिया था। केजरीवाल और उनकी पार्टी ने दावा किया था कि यह सब सिर्फ उन्हें गिरफ्तार करने के लिए किया जा रहा है। आप का दावा है कि अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए केंद्र के इशारे पर यह कार्रवाई की जा रही है।

तीसरे समन का केजरीवाल ने यह दिया था जवाब

Latest Videos

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जब तीसरा समन मिला तो उन्होने ईडी को लेटर लिखकर जानकारी दी कि वे ईडी दफ्तर नहीं आएंगे। आम आदमी पार्टी ने बयान जारी किया कि दिल्ली के सीएम ईडी की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं लेकिन एजेंसी की नोटिस अवैध है। उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं। वहीं, बीजेपी ने केजरीवाल की चिट्ठी पर कहा है कि वे कुछ न कुछ जरूर छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।

बीजेपी ने क्या लगाया आरोप

तीसरे समन के बाद बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह फिर अरविंद केजरीवाल ने ईडी का सामना करने से इंकार कर दिया है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि वे कुछ न कुछ छिपाने की कोशिशें कर रहे हैं। वे अपराधियों की तरह फरार चल रहे हैं। कोर्ट ने इस मामले में माना है कि पैसों का अवैध लेन-देन हुआ है और इसी वजह से मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जमानत नहीं मिली। इसके बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिशें कर रहे हैं। पूनावाला ने कहा कि विक्टिम कार्ड खेलने से कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि चोर की मूंछ में तिनका है। यह वही अरविंद केजरीवाल है जो अन्ना हजारे की अंगुली पकड़कर कहते थे कि पहले इस्तीफा, फिर जांच। अब खुद क्या कर रहे हैं, जनता देख रही है।

यह भी पढ़ें

ED के सामने पेश नहीं होंगे दिल्ली CM, बीजेपी बोली- ‘कुछ तो छिपा रहे अरविंद केजरीवाल’

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस