सार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय अधिकारियों के सामने पेश होने से इंकार कर दिया है। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है।
Arvind Kejriwal. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी को लेटर लिखकर जानकारी दी है कि ईडी दफ्तर नहीं आएंगे। आम आदमी पार्टी ने बयान जारी किया है कि दिल्ली के सीएम ईडी की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं लेकिन एजेंसी की नोटिस अवैध है। उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं। वहीं, बीजेपी ने केजरीवाल की चिट्ठी पर कहा है कि वे कुछ न कुछ जरूर छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।
बीजेपी ने क्या लगाया आरोप
बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह फिर अरविंद केजरीवाल ने ईडी का सामना करने से इंकार कर दिया है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि वे कुछ न कुछ छिपाने की कोशिशें कर रहे हैं। वे अपराधियों की तरह फरार चल रहे हैं। कोर्ट ने इस मामले में माना है कि पैसों का अवैध लेन-देन हुआ है और इसी वजह से मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जमानत नहीं मिली। इसके बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिशें कर रहे हैं। पूनावाला ने कहा कि विक्टिम कार्ड खेलने से कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि चोर की मूंछ में तिनका है। यह वही अरविंद केजरीवाल है जो अन्ना हजारे की अंगुली पकड़कर कहते थे कि पहले इस्तीफा, फिर जांच। अब खुद क्या कर रहे हैं, जनता देख रही है।
कांग्रेस नेता ने क्या प्रतिक्रिया दी
कांग्रेस नेता उदित राज ने भी अरविंद केजरीवाल मामले पर प्रतिक्रिया दी है। कहा कि ईडी तो झारखंड के सीएम के करीबियों पर छापेमारी कर रही है। बीजेपी के जितने विरोधी हैं, उन पर ईडी कार्रवाई कर रही है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम पर भी ईडी ने कार्रवाई की। चुनाव से ठीक पहले ऐसा करके बीजेपी ने राजनैतिक फायदा उठाया। उदित राज ने साफ कहा कि यह एजेंसी सिर्फ विपक्ष के नेताओं पर दबाव बनाने का ही काम कर रही है।
यह भी पढ़ें
Watch Video: लक्षद्वीप में PM मोदी का रोड शो, Rs 11,500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास