दिल्ली शराब नीति केस: तेलंगाना सीएम की बेटी कविता को फिर समन भेजेगा ईडी, सुप्रीम कोर्ट भी होगी सुनवाई

तेलंगाना के चीफ मिनिस्टर के चंद्रशेखर राव (Telangana CM KCR) की बेटी के कविता (K Kavitha) को प्रवर्तन निदेशालय फिर से समन भेजेगा। सूत्रों की मानें तो दिल्ली शराब नीति केस में उनसे पूछताछ की जाएगी।

 

Delhi Liquor Case. भारत राष्ट्र समिति की नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता को प्रवर्तन निदेशालय फिर से समन भेजेगा। दिल्ली शराब नीति केस में उनके कनेक्शन की जांच कर रही ईडी तेलंगाना की नेता से पूछताछ करना चाहती है। पार्टी सूत्रों की मानें तो ईडी ऑफिस से कविता को मंगलवार को समन भेजा जाएगा। इससे पहले 16 मार्च को भेजे गए समन के बाद कविता ईडी के सामने पेश हो चुकी हैं।

कविता से हो सकती है पूछताछ

Latest Videos

भारत राष्ट्र समिति की लीडर कविता ईडी की पूछताछ से इंकार कर दिया जिसके बाद एजेंसी उन्हें फिर से समन भेज रही है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका डाली गई है जिस पर गुरूवार को सुनवाई हो सकती है। कविता ने यह कहते हुए पूछताछ में शामिल होने से इंकार कर दिया था कि यह मामाल सुप्रीम कोर्ट में पहले से ही चल रहा है। सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसी ने कविता से कुछ जरूरी दस्वावेज भी मांगे हैं। दिल्ली शराब नीति केस में ईडी पहले भी कविता को समन भेज चुका है। इसमें यह कहा गया है कि साउथ कारटेल की मुख्य सदस्य कविता ही हैं।

कविता ने सुप्रीम कोर्ट से की अपील

मामले में नाम आने और ईडी का समन मिलने के बाद कविता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें कहा है कि महिला होने के नाते ईडी उन्हें ऑफिस बुलाने का समन नहीं दे सकती, एजेंसी को उनके घर आकर पूछताछ करनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने यह याचिका स्वीकार कर ली है और 24 मार्च को सुनवाई की जानी है। लेकिन एपेक्स कोर्ट ने कविता को किसी तरह की राहत देने से इंकार किया है। सूत्रों की मानें तो 6 मार्च की रात को गिरफ्तार हैदराबाद के बिजनेसमैन अरूण रामचंद्र के सामने कविता से पूछताछ की जा सकती है। अरूण रामचंद्र को दिल्ली शराब नीति केस में ही गिरफ्तार किया गया है।

ईडी ने जांच में क्या पाया

ईडी की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि अरूण रामचंद्र ने ही इस मामले में पैसों की लेनदेन की है और एक बड़े साउथ ग्रुप को तैयार करने में उसी की भूमिका है। इस साथ ग्रुप में तेलंगाना एमएलसी के कविता, अरबिंदो ग्रुप के प्रमोटर शरथ रेड्डी, ओंगोल के एमपी मागुंटा श्रीनिवासलू और उनके बेटे राघव सहित अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं। साउथ ग्रुप में पिल्लई, अभिषेक बोनपल्ली और बुची बाबू का नाम जांच एजेंसी ने खोले हैं।

यह भी पढ़ें

दिल्ली शराब नीति केस: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा कोर्ट

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025