दिल्ली शराब घोटाला: 3 राज्यों में 35 जगहों पर ED ने की छापेमारी, केजरीवाल बोले- हो रही गंदी राजनीति

दिल्ली शराब नीति में अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 स्थानों पर छापेमारी की।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में शुक्रवार सुबह ईडी (Enforcement Directorate) ने कार्रवाई की। ईडी के अधिकारियों ने तीन राज्यों (दिल्ली, पंजाब और तेलंगाना) में 35 जगहों पर छापेमारी की। दिल्ली की नई शराब नीति के तहत शराब बेचने वाले कारोबारियों और अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गंदी राजनीति हो रही है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने सभी 35 ठिकानों पर एक साथ रेड किया। शराब कंपनियों, वितरकों और सप्लाई चेन नेटवर्क से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की गई है। जांच एजेंसी ने पिछले सप्ताह शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था। ईडी इस मामले में अब तक 103 से ज्यादा छापेमारी की है। ईडी की छापेमारी के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि तीन महीने से सीबीआई और ईडी के अधिकारी मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने में लगे हैं। 500 से ज्यादा छापेमारी की गई। उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है।  

Latest Videos

 

 

CBI और ईडी कर रही है जांच
गौरतलब है कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नई लिकर पॉलिसी में करप्शन का मामला सामने आने के बाद CBI जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद सीबीआई ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। घोटाले में हुए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी कर रही है। सीबीआई ने 19 अगस्त को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आईएएस अधिकारी और दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्णा के घरों और सात राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 19 अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी। सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार में एक्साइज और एजुकेशन सहित कई विभाग हैं।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक: दशहरे पर मदरसा में घुसकर भीड़ ने की पूजा, लगाए नारे, 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

6 सितंबर को ईडी ने दिल्ली सहित कई राज्यों में 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जांच एजेंसी ने दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु और पंजाब  के कई शहरों में छापा मारा था। इसके बाद 16 सितंबर को ईडी ने देशभर में 40 जगहों पर छापा मारा था। इनमें हैदराबाद में 25 ठिकाने शामिल थे। इसके अलावा दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में भी छापा मारा गया था।

यह भी पढ़ें- मिसाइल से लेकर रॉकेट तक, इन हथियारों से दुश्मन पर कहर ढाएगा प्रचंड, बंकर हो या टैंक हर टारगेट होगा तबाह

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News