दिल्ली शराब घोटाला: अब आप लीडर कैलाश गहलोत को ईडी का नोटिस, आज पूछताछ के लिए बुलाएगी एजेंसी

दिल्ली शराब घोटाले मामले में अब एक और आप नेता कैलाश गहलोत को ईडी ने समन भेज दिया है। आज ईडी कैलाश गहलोत  को पूछताछ की लिए बुलाएगी।  

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। इस मामले में आप के पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल समेत कई सारे नेता गिरफ्तार किए जा चुके हैं, लेकिन मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं। आज ईडी ने शराब घोटाले मामले में आप के एक और मंत्री कैलाश गहलोत को भी समन भेज दिया है। आज ईडी आप नेता कैलाश गहलोत को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है। 

कई महत्वपूर्ण मंत्रालय हैं कैलाश गहलोत के पास
दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इनफोर्समेंट डायरेटोरियल ने आप पर शिकंजा और भी ज्यादा कस दिया है। दिल्ली के मंत्री और आप नेता कैलाश गहलोत को भी ईडी ने मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। मंत्री गहलोत के पास फिलहाल दिल्ली सरकार में गृह, परिवहन और कानून मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कि गिरफ्तारी के बाद एक और आप नेता पर ईडी का शिकंजा कसने से पार्टी के सामने काफी मुश्किल खड़ी हो गई है। 

Latest Videos

पढ़ें केजरीवाल की गिरफ्तारी और कांग्रेस के अकाउंट सीज किए जाने पर अमेरिका के बाद अब संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता, कही यह बात

ईडी ने बयान दर्ज कराने को बुलाया
दिल्ली शराब घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी पर ईडी सख्त होती जा रही है। जानकारी के मुताबिक कैलाश गहलोत को मामले में पूछताछ के लिए निदेशालय में उपस्थित होने और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के अंतर्गत स्टेटमेंट देने के लिए कहा गया है। इसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।

600 करोड़ की रिश्वत राशि बरामद होने का ईडी का दावा
ईडी की जांच के मुताबिक लिक्वर पॉलिसी में रीटेल ग्राहकों के लिए करीब 185 प्रतिशत और होल सेलर्स के लिए 12 प्रतिशत का बेहद हाई प्रॉफिट मार्जिन रखा गया था। इस प्रकार एजेंसी का यह भी कहना है कि मामले में छह फीसदी यानी 600 करोड़ रुपये से अधिक रिश्वत के रूप में भी जब्त किए गए हैं। इन पैसों का प्रयोग गोवा और पंजाब चुनाव के दौरान प्रयोग किए जाने की संभावनाएं सामने आ रही हैं। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना