Delhi Liquor Scam: तिहाड़ जेल में पत्नी और बच्चों के साथ किन लोगों से मिल सकेंगे केजरीवाल, क्या मिली सुविधाएं? जानें

अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले मामले में बुरी तरह से फंसे हुए हैं। लोकसभा चुनाव के समय ईडी की कार्रवाई के बाद से वह जेल में हैं। कोर्ट में सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल में रहने के लिए विशेष प्रावधानों का आदेश दिया गया।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक अप्रैल को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसके साथ ही उन्हें तिहाड़ जेल में रखने के आदेश के साथ कुछ सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं।   

बैरक नंबर दो में रखे गए केजरीवाल
दिल्ली के शराब घोटाले के मामले में कोर्ट की ओर से 15 अप्रैल तक केजरीवाल तिहाड़ जेल में ही रहेंगे। कोर्ट ने उन्हें ईडी की अपील पर रिमांड पर भेजा है। उन्हें तिहाड़ जेल की बैरक नंबर 2 में रखने का आदेश दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस बैरक में कुल 600 कैदी हैं। सुरक्षा कारणों को देखते हुए कोर्ट ने केजरीवाल को बैरक नंबर दो रखने का ऐलान किया है। 

Latest Videos

पढ़ें 5 रोटी, दाल-सब्जी, सुबह से रात तक जेल में कैसा होगा केजरीवाल का रुटीन

केजरीवाल ने दी मिलने वालों की सूची 
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने तिहाड़ जेल भेजने का आदेश दिया है। ऐसे में केजरीवाल ने मुलाकितियों की अपनी खास सूची भी दे रखी है। इस लिस्ट में दिए गए 6 नाम में जो व्यक्ति शामिल हैं केवल उन्हें ही केजरीवाल से मिलने की परमीशन है। इस लिस्ट में केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, उनके बेटे और बेटी के अलावा आप नेता संदीप पाठक और दो मित्र शामिल हैं।  

सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल को बैरक में अकेले ही रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। अरविंद केजरीवाल को बैरक में भी 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी में ही जेल की बैरक में रखने का आदेश दिया गया है। पहले से ही जेल में बंद आप सांसद संजय सिंह को कुछ दिन पहले ही जेल की बैरक नंबर 5 में शिफ्ट किया गया था। 

केजरीवाल को ये सुविधाएंं
जेल मैन्युवल के मुताबिक केजरीवाल को निर्धारित दवाएं, किताबे ले जाने की परमीशन है। मेज, कुर्सी के साथ एक धार्मिक लॉकेट की भी अनुमति। केजरीवाल ने श्रीमद् भगवत गीता, रामायण और नीरजा चौधरी की लिखित किताब ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड’ बुक मांगी है। 

 घर से बना खाना खाने की अनुमति
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल घर का बना खाना खा सकेंगे। अरविंद केजरीवाल को घर से अनुमति दी गई है कि वह घर से बना बना हुआ खाना मंगा सकें। इसके साथ ही उन्हें बोतल बंद पानी के अलावा अपना बिस्तर के साथ ही कुछ हेल्थ उपकरण भी उन्हें दिए जाएंगे ताकि वह अपनी रूटीन जांच कर सकें।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December