अभी तिहाड़ जेल ही रहेगा मनीष सिसोदिया का पता, सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में AAP नेता मनीष सिसौदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला केस में गिरफ्तार किए गए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है। इसके साथ ही अब कुछ और समय के लिए तिहाड़ जेल का सिसोदिया का पता बना रहना तय हो गया है।

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में हुए भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सीबीआई और ईडी ने गिरफ्तार किया था। उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा गया है। जस्टिस संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की पीठ ने सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज की। पीठ ने 17 अक्टूबर को सिसौदिया द्वारा दायर दो अलग-अलग जमानत याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Latest Videos

छह से आठ महीने के भीतर समाप्त हो जाएगा मुकदमा

पीठ ने कहा, "338 करोड़ रुपए के ट्रांस्फर के संबंध में एक पहलू "अस्थायी रूप से स्थापित" है। इसलिए हमने जमानत के लिए आवेदन खारिज कर दिए हैं। अभियोजन पक्ष ने आश्वासन दिया है कि मुकदमा छह से आठ महीने के भीतर समाप्त हो जाएगा। तीन महीने के भीतर यदि मुकदमा लापरवाही से या धीमी गति से आगे बढ़ता है तो सिसोदिया जमानत के लिए आवेदन दायर करने के हकदार होंगे।"

सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को किया था गिरफ्तार

बता दें कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 9 मार्च को उन्हें तिहाड़ जेल में ही ईडी ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए जाने से पहले सिसोदिया उपमुख्यमंत्री होने के साथ ही दिल्ली सरकार में आबकारी विभाग के मंत्री भी थे। उनके नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति बनाई और लागू किया।

नई आबकारी नीति लागू होने के बाद आरोप लगे कि आप सरकार द्वारा अपने चहेते शराब कारोबारियों को गलत तरीके से लाइसेंस दिए गए। इसके बदले में रिश्वत ली गई। मामले के तूल पकड़ने पर आप सरकार ने नई शराब नीति को रद्द कर दिया था और पुरानी नीति लागू कर दी थी। दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीबीआई को पत्र लिखकर शराब घोटाले की जांच करने को कहा था। इसके बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया और जांच शुरू की। शराब घोटाले में हुई मनी लॉन्डिंग की जांच ईडी द्वारा की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना