Earthquake Updates: दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी के लखनऊ-गोरखपुर सहित दर्जनों जगहों पर भूकंप के तेज झटके

Published : Nov 03, 2023, 11:53 PM ISTUpdated : Nov 04, 2023, 12:59 AM IST
Bhukamp

सार

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल रहा और यहां 6.4 तीव्रता रिक्टर स्केल से झटके महसूस किए गए।

Earthquake Updates: दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार की देर रात को आए भूकंप से हर ओर दहशत के मारे लोग घरों को छोड़कर बाहर आ गए। भूकंप का केंद्र नेपाल था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल रहा और यहां 6.4 तीव्रता रिक्टर स्केल से झटके महसूस किए गए।

इन क्षेत्रों में महसूस किए गए झटके

नेपाल में काठमांडू से 331 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में 10 किलोमीटर की जमीन की गहराई में आए भूकंप के तेज झटके कई देशों में महसूस किए गए हैं। नेपाल के अलावा चीन और भारत में झटके महसूस किए गए। यहां पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। प्राथमिक सूचना के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, यूपी के नोएडा, लखनऊ, गोरखपुर, बनारस सहित अधिकतर जिलों में भूकंप के तेज झटके आए। भूकंप के झटके यूपी के अलावा मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा आदि प्रदेशों में भी महसूस किए गए।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला