Earthquake Updates: दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी के लखनऊ-गोरखपुर सहित दर्जनों जगहों पर भूकंप के तेज झटके

Published : Nov 03, 2023, 11:53 PM ISTUpdated : Nov 04, 2023, 12:59 AM IST
Bhukamp

सार

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल रहा और यहां 6.4 तीव्रता रिक्टर स्केल से झटके महसूस किए गए।

Earthquake Updates: दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार की देर रात को आए भूकंप से हर ओर दहशत के मारे लोग घरों को छोड़कर बाहर आ गए। भूकंप का केंद्र नेपाल था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल रहा और यहां 6.4 तीव्रता रिक्टर स्केल से झटके महसूस किए गए।

इन क्षेत्रों में महसूस किए गए झटके

नेपाल में काठमांडू से 331 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में 10 किलोमीटर की जमीन की गहराई में आए भूकंप के तेज झटके कई देशों में महसूस किए गए हैं। नेपाल के अलावा चीन और भारत में झटके महसूस किए गए। यहां पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। प्राथमिक सूचना के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, यूपी के नोएडा, लखनऊ, गोरखपुर, बनारस सहित अधिकतर जिलों में भूकंप के तेज झटके आए। भूकंप के झटके यूपी के अलावा मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा आदि प्रदेशों में भी महसूस किए गए।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला