Israel Hamas war: पीएम मोदी ने की अरब नेताओं से बातचीत, यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद से जताई जनहानि की चिंता

पीएम मोदी ने ट्वीट किया: पश्चिम एशिया की स्थिति पर मेरे भाई यूएई के राष्ट्रपति एचएच मोहम्मद बिन जायद के साथ अच्छी बातचीत हुई।

Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच दुनिया के देशों के बीच बढ़ते तनाव के इस दौर में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद से बात की है। गाजा पर इजरायल के हमले की स्थिति और जनहानि को लेकर चिंता जताई।

दोनों नेताओं ने मीटिंग में इजरायल-हमास युद्ध को लेकर चर्चा की। 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल के हमला के बाद इजरायली सेना के गाजा पर लगातार किए जा रहे हमले से उपजी सुरक्षा चिंताओं पर बातचीत के बाद दोनों नेताओं ने इस मसले के समाधान के लिए शीघ्र बातचीत पर जोर दिया।

Latest Videos

पीएम मोदी ने दी ट्वीट कर जानकारी

पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति से हुई बातचीत की जानकारी ट्वीटर पर दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया: पश्चिम एशिया की स्थिति पर मेरे भाई यूएई के राष्ट्रपति एचएच मोहम्मद बिन जायद के साथ अच्छी बातचीत हुई। हम आतंकवाद, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और नागरिकों की जान के नुकसान पर गहरी चिंता साझा करते हैं। हम सुरक्षा और मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर सहमत हैं। एक टिकाऊ क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता सभी के हित में है।

यह भी पढ़ें: हमास ने जर्मन युवती को बंधक बनाकर कराया था न्यूड परेड, गाजा में मिला शव, परिजन शॉक्ड

मिस्र के राष्ट्रपति से भी की बातचीत

इससे पहले गाजा में हमास पर चल रहे हवाई हमले के बीच इज़राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) द्वारा एक जमीनी अभियान की शुरुआत के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से आतंक के जवाबी हमले पर बात की।

मिस्र के राष्ट्रपति से हुई बातचीत का विवरण साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दोनों नेताओं ने इजरायल-हमास संघर्ष के बीच आतंकवाद के संकट और नागरिक जीवन की हानि पर चिंता साझा की।

पीएम ने बताया कि राष्ट्रपति अलसिसी से बात की। पश्चिम एशिया में बिगड़ती सुरक्षा और मानवीय स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हम आतंकवाद, हिंसा और नागरिक जीवन की हानि के संबंध में चिंताओं को साझा करते हैं। हम शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली और मानवीय सहायता की सुविधा की आवश्यकता पर सहमत हैं।

यह भी पढ़ें: कजाकिस्तान के खदान में भयंकर हादसा में कम से कम 32 की मौत, आर्सेलर-मित्तल के कजाख ब्रांच का सरकार ने लिया कंट्रोल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts