दिल्ली सरकार ने रूसी वैक्सीन कंपनी से की बात, स्पूतनिक-वी वैक्सीन देने को राजी

सीएम ने कहा कि बच्चों के लिए माडर्ना और फाइजर की वैक्सीन असरकारी है। केंद्र सरकार बच्चों के लिए इन कंपनियों की वैक्सीन खरीदे ताकि बच्चों को वैक्सीन लगाई जा सके। 

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2021 9:13 AM IST

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार को ग्लोबल मार्केट मे वैक्सीन खरीदी की सफलता मिल गई है। रूस की स्पूतनिक कंपनी ने स्पूतनिक-वी वैक्सीन सप्लाई देगी। हालांकि, कंपनी कितना डोज सप्लाई करेगी यह अभी बता नहीं सकी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बताया कि रशियन एंटी-कोविड वैक्सीन सप्लाई जल्द राज्य में होने लगेगी। 

राज्य में 620 ब्लैक फंगस के मामले, इंजेक्शन की कमी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राज्य में अबतक 620 ब्लैक फंगस के केस डिटेक्ट हो चुके हैं। लेकिन इस बीमारी के ट्रीटमेंट के लिए यूज होने वाला एम्फोटेरिसीन-बी इंजेक्शन की कमी अस्पतालों में है।  

बच्चों के लिए फाइजर और माडर्ना वैक्सीन की हो खरीदारी

सीएम ने कहा कि बच्चों के लिए माडर्ना और फाइजर की वैक्सीन असरकारी है। केंद्र सरकार बच्चों के लिए इन कंपनियों की वैक्सीन खरीदे ताकि बच्चों को वैक्सीन लगाई जा सके। 
 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!