
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने छह लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े होने का शक पुलिस को है। स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक के अनुसार आम आदमी पार्टी के ऑफिस से निकलते ही एक वैन को रोका गया था और उसकी तलाशी ली गई थी। वैन से कुछ पोस्टर जब्त किए गए और गिरफ्तारियां की गईं।
आरोप है कि इन्होंने पूरे दिल्ली में पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाए। पोस्टर में आपत्तिजनक बातें लिखी गईं थी। इसके चलते 100 से अधिक FIR दर्ज किए गए थे। आरोपों के अनुसार कुछ पोस्टर पर "मोदी हटाओ देश बचाओ" लिखा हुआ था।
पोस्टर पर नहीं था प्रिंटिंग प्रेस और पब्लिशर का नाम
स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने के संबंध में दिल्ली पुलिस ने 100 से अधिक केस दर्ज किए थे। इस मामले में संलिप्तता के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने जो पोस्टर लगाए थे उसपर प्रिंटिंग प्रेस और पब्लिशर का नाम नहीं छापा गया था। नियम के अनुसार पोस्टर पर प्रिंटिंग प्रेस और पब्लिशर का नाम होना चाहिए। एक के बाद एक कई पोस्टर लगाए जाने की सूचनाएं मिलने पर दिल्ली पुलिस एक्शन में आई और जांच शुरू किया था।
यह भी पढ़ें- हुलिया बदलने में माहिर है अमृतपाल सिंह, पंजाब पुलिस से शेयर किए 7 लुक्स, उम्मीद लोग पहचानकर देंगे खबर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के विभिन्न जिलों में प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति विरूपण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए थे। दिल्ली पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने पकड़े गए लोगों से पूछताछ की है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है।
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी AAP
पोस्टर मामले में आम आदमी पार्टी दिल्ली के जंतर-मंतर पर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन करेगी। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह के बारे में एक और नई बात सामने आई, यहां जाकर छुप सकता है भगौड़ा, हर मामले में NRI पत्नी इसके पीछे
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.