दिल्ली भर में PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने वाले 6 गिरफ्तार, FIR की लग गई थी सेंचुरी, AAP से जुड़े होने का शक

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक बातें लिखा पोस्टर लगाने के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में 100 से अधिक केस दर्ज किए गए थे।

 

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने छह लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े होने का शक पुलिस को है। स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक के अनुसार आम आदमी पार्टी के ऑफिस से निकलते ही एक वैन को रोका गया था और उसकी तलाशी ली गई थी। वैन से कुछ पोस्टर जब्त किए गए और गिरफ्तारियां की गईं।

आरोप है कि इन्होंने पूरे दिल्ली में पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाए। पोस्टर में आपत्तिजनक बातें लिखी गईं थी। इसके चलते 100 से अधिक FIR दर्ज किए गए थे। आरोपों के अनुसार कुछ पोस्टर पर "मोदी हटाओ देश बचाओ" लिखा हुआ था।

Latest Videos

पोस्टर पर नहीं था प्रिंटिंग प्रेस और पब्लिशर का नाम

स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने के संबंध में दिल्ली पुलिस ने 100 से अधिक केस दर्ज किए थे। इस मामले में संलिप्तता के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने जो पोस्टर लगाए थे उसपर प्रिंटिंग प्रेस और पब्लिशर का नाम नहीं छापा गया था। नियम के अनुसार पोस्टर पर प्रिंटिंग प्रेस और पब्लिशर का नाम होना चाहिए। एक के बाद एक कई पोस्टर लगाए जाने की सूचनाएं मिलने पर दिल्ली पुलिस एक्शन में आई और जांच शुरू किया था।

यह भी पढ़ें- हुलिया बदलने में माहिर है अमृतपाल सिंह, पंजाब पुलिस से शेयर किए 7 लुक्स, उम्मीद लोग पहचानकर देंगे खबर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के विभिन्न जिलों में प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति विरूपण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए थे। दिल्ली पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने पकड़े गए लोगों से पूछताछ की है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है।

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी AAP
पोस्टर मामले में आम आदमी पार्टी दिल्ली के जंतर-मंतर पर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन करेगी। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह के बारे में एक और नई बात सामने आई, यहां जाकर छुप सकता है भगौड़ा, हर मामले में NRI पत्नी इसके पीछे

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी