अफगानिस्तान में आया 6.5 तीव्रता का भूकंप, पाकिस्तान में 9 की मौत, दिल्ली-जयपुर तक डोली धरती

अफगानिस्तान में मंगलवार रात रिक्टर पैमाने पर 6.5 तीव्रता का भूकंप आया। इसके चलते पाकिस्तान और भारत में भी झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान में भूकंप से 9 लोगों की मौत हो गई।

Earthquake: अफगानिस्तान में मंगलवार की रात 9:47 बजे भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.5 थी। इसके झटके पाकिस्तान और भारत में भी महसूस किए गए। भूकंप के चलते पाकिस्तान में 9 लोगों की जान चली गई और 300 से अधिक घायल हो गए।

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जुर्म शहर में था। करीब एक घंटे बाद भूकंप का आफ्टरशॉक आया। इसकी तीव्रता 3.7 थी। इसका केंद्र भी अफगानिस्तान में था। भूकंप से अफगानिस्तान में दो लोगों की मौत हुई है। भारत में दिल्ली से लेकर जयपुर तक भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसके चलते लोग अपने घरों से बाहर आ गए। जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

Latest Videos

दिल्ली और आसपास के शहरों में कई सेकंड तक धरती डोलती रही। भूकंप के तेज झटके से हर ओर दहशत फैल गया और लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर, जयपुर सहित उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में महसूस किए गए।

घरों से बाहर आए लोग
धरती डोलने से घबराए हुए लोग इमारतों से बाहर निकल आए। हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि, किसी भी मौत या संपत्ति के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।

यह भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक और आरोप: भारत में मिले अधिकतर गिफ्ट्स की जानकारी छुपाई, पोर्नस्टार मामले में मुश्किलों में है रिपब्लिकन लीडर

अफगानिस्तान में जोरदार झटके, पाकिस्तान में भी डोली धरती
अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में आया था। पाकिस्तान के विभिन्न शहरों लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर आदि में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के चलते पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के स्वात में 250 लोग घायल हो गए और 6 की मौत हुई। अन्य शहरों में भी 52 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। इस्लामाबाद और रावलपिंडी में कई ऊंची इमारतों की दीवारें भूकंप के चलते दरक गईं।

यह भी पढ़ें- पुतिन-जिनपिंग की मुलाकात: गर्मजोशी से मिले दोनों नेता, 4 घंटे से ज्यादा चली मीटिंग, कार तक छोड़ने गए रूसी राष्ट्रपति

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद