New Parliament House Inauguration: कौन कर रहा उद्घाटन में खलल डालने की तैयारी? दिल्ली पुलिस को बढ़ानी पड़ी संसद भवन की सुरक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई 2023 दिन रविवार को नए संसद भवन का उदघाटन करेंगे। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं।

 

New Parliament Inauguration. दिल्ली पुलिस ने नए संसद भवन के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी है। 28 मई को होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को मजबूत किया है। रिपोर्ट के अनुसार नए संसद भवन के आसपास 70 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी ने कहा कि कल के कार्यक्रम को देखते हुए कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह इंतजाम किए गए हैं।

28 मई को होगा नए संसद भवन का उद्घाटन

Latest Videos

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कल नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाना है। इसे देखते हुए नए संसद भवन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। हम कल के कार्यक्रम के लिए और पुलिसकर्मियों को लगा सकते हैं। दिल्ली पुलिस को यह इनपुट मिला है कि कुछ अराजक तत्व दीवारों पर एंटी नेशनल या एंटी पीएम स्लोगन लिख सकते हैं जिसकी वजह से यह कदम उठाया गया है। यही वजह है कि दिल्ली पुलिस ने नए संसद भवन के आसपास पुलिस की भारी तैनाती की है। यह तैनाती 24 घंटे जारी रहेगी।

सीसीटीवी सर्विलांस से रखी जा रही सुरक्षा पर नजर

दिल्ली के नए संसद भवन के आस पास लगाई गई सुरक्षा का जायजा असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस द्वारा मॉनीटर किया जा रहा है। साथी ही सीसीटीवी सर्विलांस से भी 24 घंटे नजर रखी जा रही है। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर भी सील कर दिए थे ताकि किसी तरह का विरोध प्रदर्शन न हो सके और विरोध करने वालों का जमावड़ा न हो सके। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि खाप पंचायत ने महिला पहलवानों का सपोर्ट करने के लिए महिला पंचायत का ऐलान किया है। ऐलान किया गया है कि 28 मई को नए संसद भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

नए संसद भवन के सामने प्रदर्शन का ऐलान

दिल्ली पुलिस ने इस पंचायत के आयोजन को अभी तक मंजूरी नहीं दी है। प्रदर्शनकारियों को खाप पंचायत बुलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि पीएम मोदी 28 मई को ही नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। इस उद्घाटन समारोह का एक हाईलाइट यह है कि पुराने सेंगोल को नए संस भवन में लोकसभा अध्यक्ष की सीट के पास स्थापित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

12 Latest Photos Of The New Parliament House: नये संसद भवन की खूबसूरती देख आंखों पर नहीं होगा यकीन, देखें इनसाइड तस्वीर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts