दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाईः एंफोटेरिसीन-बी का ब्लैक मार्केटिंग गैंग पकड़ा गया, यूपी ​का एक डाॅक्टर भी अरेस्ट

दिल्ली पुलिस की डीसीपी क्राइम मोनिका भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने 300 वायल एंटी-फंगल इंजेक्शन एंफोटेरिसीन बरामद किया है। यह बरामदगी दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र के एक घर से हुई। जांच में पता चला कि ये सभी इंजेक्शन फेक है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2021 1:24 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ब्लैक फंगस की दवाइयों की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दस लोगों को 300 वायल नकली या एक्सपायर्ड इंजेक्शन के साथ अरेस्ट किया है। पुलिस ने यूपी के देवरिया जिले का रहने वाला डाॅक्टर को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ेंः योग दिवसः देश को सुबह-सवेरे संबोधित कर स्वस्थ रहने का संदेश देंगे पीएम मोदी, जानिए इस साल का थीम

निजामुद्दीन से 300 नकली इजेक्शन मिला

दिल्ली पुलिस की डीसीपी क्राइम मोनिका भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने 300 वायल एंटी-फंगल इंजेक्शन एंफोटेरिसीन बरामद किया है। यह बरामदगी दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र के एक घर से हुई। जांच में पता चला कि ये सभी इंजेक्शन फेक है।

देवरिया का रहने वाला डाॅक्टर बनाता था नकली इंजेक्शन

पुलिस ने जांच के दौरान डाॅक्टर अल्तमश को अरेस्ट किया है। डाॅ.अल्तमश ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह एक्सपायर्ड एंफोटेरिसीन-बी इंजेक्शन का 300 वायल खरीदा था। फिर उसमें पिपरासिलिन/टाॅजोबैक्टम मेडिसीन डालकर रिपैक करके एंफोटेरिसीन-बी के नाम पर बेच दिया। 

यह भी पढ़ेंः शिवसेना विधायक का उद्धव ठाकरे को पत्रः पीएम मोदी से समझौता कीजिए, हम सबका बेवजह उत्पीड़न बंद होगा

Share this article
click me!