दिल्ली पुलिस ने कराया भाजपा नेता तजिंदर बग्गा का मेडिकल, द्वारका कोर्ट में होगी पेशी

दिल्ली के भाजपा नेता तजिंदर पाल बग्गा (Tajinder Pal Bagga) को दिल्ली पुलिस द्वारका कोर्ट में पेश करेगी। शुक्रवार देर शाम दिल्ली के दयाल उपाध्याय अस्पताल में बग्गा के स्वास्थ्य की जांच की गई। 

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2022 6:10 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के भाजपा नेता तजिंदर पाल बग्गा (Tajinder Pal Bagga) की शुक्रवार सुबह हुई गिरफ्तार के बाद शुरू हुई हलचल देर रात तक जारी है। दिल्ली पुलिस ने देर शाम बग्गा का मेडिकल चेकअप कराया। दिल्ली के दयाल उपाध्याय अस्पताल में बग्गा के स्वास्थ्य की जांच की गई। दिल्ली पुलिस अब बग्गा को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी। 

पंजाब पुलिस के वकील पीबी गुप्ता ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने द्वारका कोर्ट से सर्च वारंट जारी किया और तजिंदर पाल सिंह बग्गा को वापस ले लिया। उसे समय पर अदालत में पेश नहीं किया गया। हम उसे पेश करने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पंजाब और दिल्ली पुलिस व तजिंदर बग्गा का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील मौजूद हैं। तजिंदर को पेश करने के बाद तलाशी वारंट पर अमल किया जाएगा और आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्हें 2-3 बार जांच में शामिल होने का नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, इसलिए पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती गिरफ्तार कर लिया।

Latest Videos

पंजाब पुलिस ने सुबह किया था गिरफ्तार
तजिंदर बग्गा ने पिछले दिनों विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी की थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सन्नी आहलूवालिया ने मोहाली साइबर क्राइम सेल में बग्गा के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसी मामले में शुक्रवार सुबह पंजाब पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने बग्गा को दिल्ली स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। 

बग्गा को लेकर पंजाब पुलिस का काफिला लौट रहा था तभी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को रोक दिया था। हरियाणा पुलिस ने यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस द्वारा पंजाब पुलिस के जवानों पर बग्गा का अपहरण करने का केस दर्ज करने के बाद किया। हरियाणा पुलिस ने बग्गा को अपने कब्जे में लेकर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया था। पंजाब सरकार ने हरियाणा पुलिस के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर किया, लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर दिया।

आप के ऑफिस के बाहर हुआ विरोध प्रदर्शन
तेजिंदर बग्गा को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के बाहर भी विरोध प्रदर्शन हुआ। इस मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट पहुंचे पंजाब पुलिस के डीएसपी केएस संधू को भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। 

यह भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- पंजाब पुलिस का इस्तेमाल कर व्यक्तिगत हिसाब चुकता कर रहे अरविंद केजरीवाल

पंजाब पुलिस के खिलाफ केस दर्ज 
बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ दो केस दर्ज किया है। पहला केस अपहरण और दूसरा केस मारपीट का है। बग्गा के पिता के बयान पर दोनों केस दर्ज किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के चार कर्मियों को डिटेन किया है। इनमें एक डीएसपी हैं।

यह भी पढ़ें- तेजिंदर सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार, जानिए आखिर क्या है वो मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi