शेहला रशीद पर राजद्रोह का केस, सेना के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने का आरोप

सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने शेहला रशीद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। शेहला पर भारतीय सेना के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने का आरोप है। शिकायतकर्ता ने शेहला की गिरफ्तारी की मांग की है।  

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने शेहला रशीद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। आरोप है कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद शेहला ने कश्मीरियों पर हो रहे अत्याचार का दावा करते हुए कई झूठे ट्वीट किए। इसी को लेकर शेहला पर भारतीय सेना के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने का आरोप है।   

- पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शेहला के खिलाफ एफआईआर आईपीसी की धारा 124-ए (राजद्रोह), 153-ए (धर्म, नस्ल, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत दर्ज की गई है। इसके अलावा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) के तहत भी केस दर्ज किया गया है।

Latest Videos

18 अगस्त को शेहला ने किए थे कई ट्वीट

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद शेहला ने 18 अगस्त को कई ट्वीट किए। ट्वीट में कश्मीरियों के साथ अत्याचार का आरोप लगाए गए। इन आरोपों को सेना ने झूठा बताया था। 

सेना ने क्या कहा था?

भारतीय सेना ने दावों को खारिज करते हुए कहा था, "शेहला की तरफ से लगाए आरोप फर्जी और झूठे हैं। इस तरह की फर्जी खबरें असामाजिक तत्वों और कुछ संगठनों की तरफ से लोगों को भड़काने के लिए फैलाई जा रही है।"

कौन हैं शेहला रशीद?

शेहला रशीद भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। उन्होंने 17 मार्च 2019 को शाह फैसल की जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट की राजनीतिक पार्टी ज्वॉइन कर ली। 2015-16 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ की उपाध्यक्ष थीं। वह ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) की सदस्य भी रही हैं। जब कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अन्य को रिहा करने के लिए छात्र आंदोलन हुआ था तो शेहला ने भी अगुवाई की थी। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
अजमेर दरगाह का भी होगा सर्वे? सबूत के तौर पर पेश की गई खास किताब में है क्या