साइरस मिस्री की मौत के बाद जागी दिल्ली पुलिस, पिछली सीट पर बिना सीट बेल्ट लगाए लोगों से हो रही 1 हजार की वसूली

दिल्ली पुलिस ने कार की पिछली सीट पर बैठे लोगों ने सीट बेल्ट लगाया है या नहीं, इसकी जांच के लिए अभियान शुरू किया है। सीट बेल्ट नहीं लगाने पर एक हजार रुपए का जुर्माना लिया जा रहा है।

नई दिल्ली। पिछले दिनों उद्योगपति साइरस मिस्री (Cyrus Mistry) की कार हादसे में मौत हो गई थी। वह कार की पिछली सीट पर बैठे थे। उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। इस हादसे के बाद कार की पिछली सीट पर बैठे लोगों के लिए सीट बेल्ट पहनने को लेकर काफी बातें हुईं। 

अब दिल्ली पुलिस ने कार की पिछली सीट पर बैठे लोगों के सीट बेल्ट नहीं पहनने को लेकर अभियान चलाया है। पुलिस के जवान कार सवार लोगों की जांच कर रहे हैं और सीट बेल्ट नहीं पहने होने पर 1 हजार रुपए का चालान काट रहे हैं। इससे पहले सिर्फ कार की आगे की सीट पर बैठे लोगों के सीट बेल्ट पहने होने की जांच की जा रही थी।

Latest Videos

सीट बेल्ट पर किया जा रहा फोकस
साइरस मिस्री की हादसे में मौत के बाद वाहनों में अधिक सुरक्षा तकनीक को अपनाने की दिशा में जोर दिया गया है, जिसमें वाहनों में 6 एयरबैग लगाने की मांग भी शामिल है। पिछली सीट पर सीट बेल्ट लगाने पर भी अब फोकस किया जा रहा है। 

नितिन गडकरी ने कहा था अनिवार्य होगा पिछली सीट पर सीटबेल्ट पहनना 
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा था कि देश में पिछली सीट पर सीटबेल्ट पहनना अनिवार्य कर दिया जाएगा और उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि उस समय मंत्री ने यह नहीं बताया था कि सीट बेल्ट नहीं लगाने पर कितना फाइन होगा। 

यह भी पढ़ें- परेशानी नहीं सुरक्षा कवच है सीट बेल्ट, हर तरह के सड़क हादसे में बचा सकती है जान

नई रिपोर्टों में जुर्माना राशि 1,000 रुपए निर्धारित की गई है। गडकरी ने हाल ही में यह भी खुलासा किया कि भारत सरकार ने कारों में सीट बेल्ट अलार्म को निष्क्रिय करने के लिए डिजाइन किए गए उपकरणों की बिक्री को रोकने के लिए ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन से संपर्क किया था।

यह भी पढ़ें- बड़ा सवाल: सरकार ने फैसला तो ले लिया, मगर जिन गाड़ियों के मॉडल में पिछली सीट पर बेल्ट नहीं वे क्या करें

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल