विमान में महिला पर पेशाब करने वाले पैसेंजर की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस, एयर इंडिया ने दी यह सजा

Published : Jan 04, 2023, 07:42 PM ISTUpdated : Jan 04, 2023, 07:47 PM IST
विमान में महिला पर पेशाब करने वाले पैसेंजर की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस, एयर इंडिया ने दी यह सजा

सार

उड़ान के दौरान विमान में महिला यात्री पर पेशाब करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी यात्री को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम को लगाया गया है। दूसरी ओर एयर इंडिया ने आरोपी पर 30 दिन तक विमान में सवार नहीं होने का प्रतिबंध लगाया है।  

नई दिल्ली। न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में 70 साल की महिला पर पेशाब करने वाले पैसेंजर की तलाश में दिल्ली पुलिस की कई टीम जुट गई है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज किया। दूसरी ओर एयर इंडिया ने महिला के साथ शर्मनाक हरकत करने वाले यात्री पर 30 दिन तक विमान में सवार होने पर बैन लगा दिया है। 

दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि पीड़िता ने एयर इंडिया से शिकायत की थी। इसके आधार पर आईपीसी और विमान नियमों के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पर आईपीसी की धारा 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत), 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला), 509 (महिला की लज्जा भंग करने का इरादा) और 510 (शराबी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रूप से दुराचार) के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम लगाई गई है। 

एयर इंडिया ने लगाया 30 दिन का बैन
एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने आरोपी यात्री पर 30 दिनों के लिए उड़ान प्रतिबंध लगा दिया है। मामले की जांच के लिए एक इंटरनल पैनल का गठन किया गया है। पता लगाया जा रहा है कि स्थिति संभालने में चालक दल से क्या कोई गलती हुई थी। वहीं, विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा कि उसने घटना पर एयरलाइन से एक रिपोर्ट मांगी है। लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- मनोहर पर्रिकर के नाम से बुलाया जाएगा गोवा का यह एयरपोर्ट, PM ने पिछले महीने किया था उद्घाटन

क्या है मामला?
26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने एक महिला सह-यात्री पर पेशाब कर दिया था। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले में हस्तक्षेप करने के लिए एयर इंडिया के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखा है। पीड़ित महिला ने इस घटना को लेकर टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखर को लेटर लिखा था। इसमें कहा गया कि केबिन क्रू इस तरह की संवेदनशील स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय नहीं था। उसे काफी देर तक क्रू मेंबर का इंतजार करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को कैबिनेट से मिली मंजूरी, 19,744 करोड़ के खर्च से ऊर्जा क्षेत्र में आएगी क्रांति

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?