दिल्ली में AAP विधायक को दौड़ाकर पीटे जाने के केस में 2 FIR, MLA के खिलाफ महिला ने तहरीर देकर लगाया आरोप

आप के सीनियर लीडर व विधायक पर कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बुरी तरह से पिटाई कर दी थी। आलम यह कि विधायक गुलाब सिंह यादव को बीच मीटिंग छोड़कर भागना पड़ा।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव की कार्यकर्ताओं द्वारा कथित पिटाई के मामले में पुलिस ने क्रास एफआईआर दर्ज किया है। पहला एफआईआर विधायक गुलाब सिंह यादव की तहरीर पर दर्ज किया गया है तो दूसरा एफआईआर एक महिला कार्यकर्ता की तहरीर पर दर्ज किया गया है। महिला कार्यकर्ता ने विधायक पर कथित तौर पर गाली देने का आरोप लगाया है। सोमवार को एमसीडी चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में विवाद हो गया था। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर आप एमएलए गुलाब सिंह यादव की पिटाई कर दी थी।

पुलिस ने क्या कहा?

Latest Videos

दिल्ली पुलिस ने बताया कि एमसीडी चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी की मीटिंग में विवाद हो गया। इसमें कथित तौर पर विधायक गुलाब सिंह यादव की पिटाई कुछ कार्यकर्ताओं ने कर दी। इसकी शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज किया गया है। आप विधायक का मेडिकल भी कराया गया है। मेडिकल में बाहरी चोट नहीं मिले हैं। उधर, पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज किया है। आप की एक महिला कार्यकर्ता ने विधायक के खिलाफ गाली-गलौच करने की शिकायत दर्ज कराया है। 

गोपाल राय बोले-इस हमले के पीछे बीजेपी

उधर, आम आदमी पार्टी दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने आरोप लगाया है कि विधायक गुलाब सिंह यादव पर हुए हमले के पीछे बीजेपी का हाथ है। एमसीडी चुनाव से पहले भाजपा का कोई एजेंडा नहीं है और इसलिए उसने इस हमले की योजना बनाई। उन्होंने कहा कि इस घटना में बीजेपी के शामिल होने की पुष्टि थाने में पहुंचे एक बीजेपी नेता की मौजूदगी से ही हो जाती है। उन्होंने कहा कि हम 2 दिसंबर तक ऐसी कई घटनाएं देखने जा रहे हैं। किसी ज्योतिषी ने भाजपा से कहा है कि चुनाव में वोट पाने के लिए उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपशब्द कहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों ने केजरीवाल को इसलिए चुना है ताकि उनसे किए गए वादे पूरे किए जा सकें और मुख्यमंत्री विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

आप के सीनियर लीडर व विधायक पर कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बुरी तरह से पिटाई कर दी थी। आलम यह कि विधायक गुलाब सिंह यादव को बीच मीटिंग छोड़कर भागना पड़ा। हद तो यह कि कार्यकर्ताओं ने भागते विधायक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। इस पिटाई का वीडियो बीजेपी ने अपनी ट्वीटर हैंडल पर शेयर कर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को घेरा है। पढ़िए इस पूरी खबर को...

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit