दिल्ली में पकड़ा गया जम्मू-कश्मीर में 11 आंतकी हमले करने वाला जावेद अहमद मट्टू, जुटा रहा था हथियार

Published : Jan 04, 2024, 06:08 PM ISTUpdated : Jan 04, 2024, 07:15 PM IST
Delhi Police

सार

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आतंकी जावेद अहमद मट्टू को गिरफ्तार किया है। मट्टू हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा करने के लिए दिल्ली-एनसीआर आया था।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (Hizb-ul-Mujahideen) के आतंकी जावेद अहमद मट्टू को गुरुवार को गिरफ्तार किया। मट्टू ने जम्मू-कश्मीर में 11 आतंकी हमले किए थे। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, छह गोलियां और चोरी की एक कार बरामद की है।

मट्टू जम्मू-कश्मीर में 11 आतंकी हमलों में वांटेड था। वह सुरक्षा एजेंसियों की लिस्ट में जम्मू-कश्मीर के टॉप टेन टारगेट में से एक था। उसके सिर पर 10 लाख रुपए का इनाम था। कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि मट्टू हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा करने के लिए दिल्ली-एनसीआर में आएगा।

आतंकी हमलों के लिए हथियार जुटा रहा था मट्टू

गुप्त सूचना पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। स्पेशल सेल के जवानों ने हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के स्लीपर सेल और हथियार सप्लायर्स पर नजर रखना शुरू किया। इसी क्रम में पुलिस को पता चला कि मट्टू का पाकिस्तान स्थित हैंडलर हथियारों और गोला-बारूद की डिलीवरी कराएगा। इन हथियारों का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों को अंजाम देने में किया जाना था।

मट्टू जम्मू-कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है। वह कई बार पाकिस्तान जा चुका है। पिछले साल स्वतंत्रता दिवस से पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें मट्टू के भाई को सोपोर में अपने घर पर तिरंगा फहराते हुए दिखाया गया था।

 

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड